ड्रग्स केस में मशहूर कॉमेडियन भारती सिंह के घर NCB ने की छापेमारी

ड्रग्स केस
फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की बॉलीवुड के कलाकारों के घर पर छापेमारी का सिलसिला जारी है। इस क्रम में एनसीबी ने मशहूर कॉमेडियन भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया के मुंबई स्थित आवास पर शनिवार सुबह छापेमारी की और गांजा जब्त किया है। इसके बाद दंपती को हिरासत में लिया गया है।

एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने बताया कि भारती और उनके पति को एनसीबी ने मादक पदार्थों के सेवन के बारे में पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। दोनों को आगे की जांच के लिए एनसीबी अपने जोनल कार्यालय लेकर गई है। भारती सिंह और उनके पति पर प्रतिबंधित ड्रग्स लेने का आरोप है।

छापेमारी की यह कार्रवाई ऐसे समय की गई है जब एनसीबी फिल्म एवं मनोरंजन उद्योग में ड्रग्स के कथित इस्तेमाल को लेकर अपनी जांच के दायरे को बढ़ा रहा है। ये जांच एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत से शुरू हुई। वहीं इस महीने की शुरुआत में एनसीबी ने एक्टर अर्जुन रामपाल के घर में छापा मारा और उनको और उनकी गर्लफ्रेंड गैब्रिएला डेमेट्राइडस को पूछताछ के लिए समन भेजा था।

यह भी पढ़ें- ड्रग्स मामले में एक्‍शन में आई NCB ने एक्टर अर्जुन रामपाल के मुंबई स्थित घर पर मारा छापा

अर्जुन रामपाल की लिविंग पार्टनर गैब्रिएला से लगातार दो दिन छह-छह घंटे की पूछताछ की गई, जबकि खुद अर्जुन रामपाल से पिछले हफ्ते छह घंटे पूछताछ हुई। गैब्रिएला के भाई एगिस को एनसीबी पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। अर्जुन रामपाल ने एनसीबी की पूछताछ के बाद बताया था कि उनका ड्रग्स से कोई लेना-देना नहीं है।

इस मामले में उनके कुछ परिचित लोगों की गिरफ्तारी हुई है इसलिए उनसे भी पूछताछ की जा रही है। उन्होंने कहा, “मेरे घर पर पाई जाने वाली दवा परामर्श की गई थी और उसके पर्चे मिल गए हैं और उन्हें एनसीबी अधिकारियों को सौंप दिया गया है। एनसीबी के अधिकारी अच्छा काम कर रहे हैं, मैं जांच में उनका सहयोग कर रहा हूं।”

यह भी पढ़ें- सुशांत सिंह राजपूत केस में नाम आने पर रकुलप्रीत ने हाई कोर्ट में दायर की याचिका, HC ने केंद्र से मांगा जवाब