विभूति खंड के हैवेल्स ऑफिस की बिल्डिंग में लगी भीषण आग, मची अफरा-तफरी

हैवेल्स ऑफिस में आग
आग से जला कार्यालय। (फोटो-आरयू)

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। गोमतीनगर में विभूति खंड स्थित हैवेल्स कार्यालय की चार मंजिला बिल्डिंग में गुरुवार को आग लग गई। आग की लपटों को देख लोगों में अफरा-तफरी मच गई। कुछ ही देर में पूरी बिल्डिंग में धुआं भर गया। सूचना पाकर मौके पहुंचे दमकल कर्मियों ने करीब तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद चार गाड़ियों की सहायता से आग पर काबू पा लिया। आग से लाखों रुपए मूल्‍य के फर्नीचर व अन्‍य सामान जलकर नष्‍ट हो गए।

मिली जानकारी के मुताबिक विभूति खंड मार्केट में एसबीआई बैंक के पास स्थित चार मंजिला हैवेल्स बिल्डिंग में आग लगी थी। आग लगने से बिल्डिंग को नुकसान पहुंचा है। इसके साथ ही कीमती सामान भी जल गए हैं। इस संबंध में मुख्य अग्निशमन अधिकारी का कहना है कि बिल्डिंग की इलेक्ट्रिकल ऑडिट नहीं था। दो घंटे की मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया।

यह भी पढ़ें- खनिज भवन में लगी भीषण आग, मचा हड़कंप

मौके पर मौजूद अधिकारियों ने बताया कि सुबह हैवेल्स की बिल्डिंग में आग लगने की सूचना मिली थी। जिसके बाद मौके पर बचाव कार्य शुरू कर दिया गया। घटना के समय कुछ लोग बिल्डिंग में फंसे थे जिन्हें बाहर निकल गया है। बचाव कार्य के दौरान फायर विभाग के कर्मचारी लक्ष्मी नारायण यादव की हालत बिगड़ी है। हैवेल्स की बिल्डिंग में आग से बचाव के लिए लगाए जाने वाले फायर उपकरण नहीं मिले, जिसके चलते बचाव कार्य में फायर विभाग को समस्या हुई।

यह भी पढ़ें- कमता जा रही सिटी बस में अचानक लगी आग, यात्रियों ने कूदकर बचाई जान