इटौंजा की नमकीन फैक्ट्री में लगी आग, घरों से निकल भागे लोग

फैक्ट्री में लगी आग
जांच के लिए फैक्‍ट्री पहुंची पुलिस।

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। इटौंजा इलाके में सोमवार को एक तेल व नमकीन फैक्‍ट्री में भीषण आग लग गई। जिससे फैक्ट्री में अफरा-तफरी मच गई। भयानक आग का तांडव देख किसी बड़ी अनहोनी से बचने के लिए आसपास के लोग भी घरों से बाहर निकल गए। कर्मचारियों ने फायर ब्रिगेड और पुलिस को आग की सूचना दी। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। तब तक लाखों का सामान जलकर राख हो गया।

मिली जानकारी के मुताबिक इटौंजा थाना अंतर्गत पलिया गांव में आबादी से सटी हुई संजय गुप्ता निवासी लखनऊ की फैबकोन एग्रो ऑयल्स प्राइवेट लिमिटेड फैक्ट्री है। सोमवार को भी रोज की तरह फैक्ट्री में काम चल रहा था। पूर्वान्‍ह करीब 11 बजे फैक्टी में लगा रिफाइन फ्रायर पाइप (बॉयलर) धमाके के साथ फट गया।

पाइप फटने से खौलता हुआ तेल फैल गया। जिससे आग तेजी से धधक उठी। गनीमत थी उस समय मशीन के पास कोई मौजूद नहीं था। धमाका सुन फैक्ट्री अगले हिस्‍से से मजदूर भागकर वहां पहुंचे तो आग की लपटों पर पानी डालकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन आग बढ़ती देख पुलिस व दमकल को सूचित किया।

यह भी पढ़ें- अमीनाबाद में तीन मंजिला इमारत में लगी भीषण आग, मचा हड़कंप

डायरेक्टर सागर गुप्ता ने मीडिया को बताया कि उनकी फैक्ट्री में पहले से ही रिफाइंड (रेलगाड़ी दरबार) बनाया जाता है और उसी में अब नमकीन बनाने का काम भी शुरू कर दिया गया है। फैक्ट्री में दो सौ के करीब मजदूर व कर्मचारी कार्य करते हैं। सागर गुप्ता के मुताबिक फैक्ट्री में अचानक शार्ट सर्किट से आग लग गई जिससे उनका करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ है। वहीं इसी फैक्ट्री में बीते 25 मार्च को ही नमकीन फैक्ट्री का उद्घाटन हुआ था, जबकि 26 मार्च को भी आग लग गई थी।

यह भी पढ़ें- केनरा बैंक की हजरतगंज ब्रांच में लगी भीषण आग, बिल्डिंग से कूद कर्मचारियों ने बचाई जान