अनंतनाग में हथियार, गोला-बारूद के साथ दो संदिग्ध गिरफ्तार

अनंतनाग में हथियार

आरयू वेब टीम। सुरक्षाबलों ने मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में दो लोगों को पकड़ा और उनके पास से हथियार और गोला-बारूद बरामद किया। इन्हें अनंतनाग के बिजबेहाड़ा में पुलिस और सेना के संयुक्त ऑपरेशन में दोनों संदिग्धों को पकड़ा। पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है।

सेना ने अपने आधिकारिक एक्स-पोस्ट पर कहा, “खुफिया सूचनाओं के आधार पर, 11 दिसंबर 2023 को भारतीय सेना और जम्मू कश्मीर पुलिस द्वारा जबिलपुरा, बिजबेहरा, अनंतनाग में एक संयुक्त मोबाइल वाहन चेक पोस्ट (एमवीसीपी) स्थापित किया गया था।।

इस दौरान दो संदिग्ध व्यक्तियों को पकड़ा गया। उनके पास से एक पिस्तौल और अन्य युद्ध जैसी सामग्री बरामद की गई। इस संबंध में मामला दर्ज कर आगामी जांच की जा रही है। फिलहाल पुलिस दोनों संदिग्धों आतंकी मान रही है।

यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों ने एनकाउंटर में ढेर किए पांच आतंकी

इससे पहले जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में सुरक्षाबलों ने दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के वहादान इलाके में लश्कर-ए-तैयबा के एक सक्रिय आतंकवादी को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही सुरक्षाबलों ने गिरफ्तार आतंकी के पास से हथियार और गोला-बारूद बरामद किया है। पुलिस के मुताबिक ऑपरेशन गुप्त और विशेष जानकारी पर आधारित था।

यह भी पढ़ें- JK: पुंछ-जम्मू नेशनल हाइवे पर सेना के वाहन में लगी आग, पांच जवान शहीद