जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों ने एनकाउंटर में ढेर किए पांच आतंकी

एलओसी पर घुसपैठ
फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम। जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों ने अलग-अलग मुठभेड़ में पांच आतंकियों को ढेर कर दिया है। पुलवामा में चार और बडगाम में एक आतंकी मारा गया है। बडगाम में मारे गए आतंकी के पास से हथियार भी बरामद किए गए हैं।

मिली जानकारी के मुताबिक एनकाउंटर में ढेर आतंकियों में से चार आतंकी जैश-ए-मोहम्मद और एक आतंकी लश्कर-ए-तैयबा का था। पुलिस के मुताबिक दक्षिण कश्मीर के पुलवामा के नैरा इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिली थी। जैसे ही सुरक्षाबलों को जानकारी मिली उन्होंने घेराबंदी अभियान चलाया।

यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर: सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में आतंकी ढेर

सुरक्षाकर्मी जब तलाशी ले रहे थे तभी छिपे हुए आतंकवादियों ने उन पर गोलीबारी शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में आंतकियों को सुरक्षाबलों ने ढेर कर दिया। एक अधिकारी ने बताया कि सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई की और मुठभेड़ शुरू हो गई। मध्य कश्मीर के बडगाम जिले के चरार-ए-शरीफ इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच एक और मुठभेड़ हुई है। मुठभेड़ में आतंकी ढेर हो गया है।आतंकी लश्कर-ए-तैयबा से जुड़ा है। मारे गए आतंकी के पास के AK-56 राइफल बरामद हुई है।

यह भी पढ़ें- JK: पुंछ-जम्मू नेशनल हाइवे पर सेना के वाहन में लगी आग, पांच जवान शहीद