पूर्व सांसद धनंजय सिंह को झटका, HC ने सजा पर रोक से किया इंकार

आरयू ब्यूरो, लखनऊ/प्रयागराज। जौनपुर के पूर्व सांसद धनंजय सिंह को  इलाहाबाद हाई कोर्ट से तगड़ा झटका लगा है। हाई कोर्ट ने धनंजय सिंह की जमानत मंजूर कर ली है, लेकिन उनकी सजा पर रोक से इंकार कर दिया है। इस वजह से लोकसभा का चुनाव नहीं लड़ पाएंगे। न्यायमूर्ति संजय कुमार सिंह ने शनिवार 12 बजे यह फैसला सुनाया। फैसला गुरुवार को सुरक्षित कर लिया गया था।

जौनपुर की एमपी-एमएलए स्पेशल कोर्ट ने नमामि गंगे प्रोजेक्ट मैनेजर के अपहरण में पूर्व सांसद व एक अन्य को सात साल की सजा सुनाई है। इस फैसले के खिलाफ दायर आपराधिक पुनरीक्षण अपील में सजा निरस्त करने की मांग की गई है। इससे पहले जौनपुर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) डॉ. अजय पाल शर्मा ने बताया कि शासन के आदेश का अनुपालन करते हुए सिंह को शनिवार को सुबह आठ बजे जौनपुर जिला कारागार से बरेली जेल ले जाया गया।

जौनपुर की जिला अदालत के न्यायाधीश शरद चंद्र त्रिपाठी ने धनंजय सिंह को अपहरण और रंगदारी के मामले में सात वर्ष की सजा सुनाई थी। वादी अभिनव सिंघल ने दस मई 2020 को जिले के लाइन बाजार थाने में सिंह समेत दो लोगों के खिलाफ अपहरण और रंगदारी के मामले में प्राथमिकी दर्ज कराई थी।

यह भी पढ़ें- मायावती ने जौनपुर लोकसभा सीट से अपहरण मामले में सजा काट रहे धनंजय सिंह की पत्नी को दिया टिकट

उन्होंने बताया कि जिले के एक विधायक ने शासन को लिखे पत्र में आरोप लगाया था कि पूर्व सांसद क्षेत्र के लोगों को जेल में बुलाकर उन पर चुनाव में श्रीकला को समर्थन देने का दबाव डाल रहे हैं और ऐसे में उनका जिला जेल जौनपुर में रहना न्याय संगत नहीं है। विधायक की बात को शासन ने संज्ञान में लेते हुए कार्रवाई की है।

यह भी पढ़ें- पूर्व सांसद धनंजय सिंह को अपहरण केस में सात साल की सजा, नहीं लड़ पाएंगे लोकसभा चुनाव