ज्ञानवापी मस्जिद में सर्वे करने पहुंची टीम, हुआ हंगामा

आरयू ब्यूरो, वाराणसी। उत्तर प्रदेश स्थित वाराणसी में ज्ञानवापी परिसर में वीडियोग्राफी के विरोध में नारेबाजी हुई है। ये वीडियोग्राफी और सर्वे अदालत के आदेश पर कराया जा रहा है। वहीं नारेबाजी और हंगामें के बाद पुलिस ने इलाके में गश्त बढ़ा दी है। इसके साथ ही सुरक्षाकर्मियों की तैनाती भी बढ़ा दी गई है। पुलिस मौके पर मौजूद लोगों से अपील कर रही है कि वो यहां से हट जाएं।

ये सर्वेक्षण ऐसे समय हुआ जब जुमा की नमाज के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। सर्वे शुरू होने से पहले मौके पर मौजूद एक पक्ष की ओर से हो रही नारेबाजी के बाद दूसरी पक्ष की तरफ से भी नारेबाजी होने लगी। पुलिस ने किसी तरह दोनों तरफ के लोगों को समझाया। स्थिति तनावपूर्ण होते ही पुलिस ने मोर्चा संभाला। मुस्लिम पक्ष के प्रबुद्ध लोग पहुंचे और तत्काल सभी को वहां से हटाया गया। मुस्लिम समुदाय के लोगों को दालमंडी की गली में भेज दिया गया।

मुस्लिम समाज के लोग सर्वे के दौरान होने वाली वीडियोग्राफी का विरोध कर रहे हैं। अंजुमन इंतजामिया मसाजिद कमेटी के सचिव ने पहले ही कार्यवाही का विरोध करने का ऐलान किया था। हालांकि इंतजामिया कमेटी के वकीलों ने कहा कि कानून की बात मानेंगे पर कुछ अलग होगा तो शिकायत करेंगे। मामले को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस पहले से अलर्ट है।

यह भी पढ़ें- ज्ञानवापी विवाद पर वाराणसी कोर्ट ने कमिश्‍नर नियुक्त करने का दिया आदेश

वाराणसी के सिविल जज सीनियर डिवीजन की अदालत से नियुक्त कोर्ट कमिश्नर वरिष्ठ अधिवक्ता अजय कुमार मिश्र सर्वे करने पहुंचे हैं। सर्वे से पहले दोनों पक्ष मस्जिद से कुछ दूर स्थित चौक थाने पर वाहन से पहुंचे। वहां से सर्वे के लिए टीम पहुंची।

दरअसल, श्रृंगार गौरी मंदिर-ज्ञानवापी मस्जिद विवाद के संबंध में कोर्ट द्वारा नियुक्त आयुक्त द्वारा मस्जिद का सर्वेक्षण किया जाना है। यह सर्वे शुक्रवार शाम छह बजे तक चलेगा।

यह भी पढ़ें- ज्ञानवापी मस्जिद मामले में ASI सर्वे कराने पर इलाहाबाद HC ने लगाई रोक