जस्टिस अरुण भंसाली ने इलाहाबाद हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के रूप में ली शपथ

मुख्य न्यायाधीश अरुण भंसालीमुख्य न्यायाधीश अरुण भंसाली
अरुण भंसाली को शपथ दिलातींं राज्‍यपाल।

आरयू ब्यूरो, लखनऊ/प्रयागराज। इलाहाबाद हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश अरुण भंसाली ने सोमवार को शपथ ग्रहण करने के बाद कार्यभार संभाल लिया। हाई कोर्ट में आयोजित समारोह में यूपी की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस मौके पर मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र, पुलिस आयुक्त रमित शर्मा के साथ ही थल सेना और वायु सेना के अधिकारी भी मौजूद रहे।

शपथ ग्रहण समारोह को लेकर भव्य तैयारी की गई थी। वकीलों को बैठने के लिए कोर्ट नंबर 21 और 29 में भी एलईडी लगाई गई थी। इसके पूर्व समारोह शुरू होने से पहले शपथ ग्रहण समारोह वाले कक्ष में वकीलों का प्रवेश रोक दिया गया था। इसके बाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष और सचिव के हस्तक्षेप के बाद मुख्य न्यायाधीश का कक्ष खोला गया। सभी अधिवक्ता समारोह में पहुंचे।

यह भी पढ़ें- मतदान की शपथ दिला मुख्‍य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने कहा, देश में सुशासन व अच्छी सरकार के लिए आपका वोट बहुत महत्‍वपूर्ण

बता दें कि इलाहाबाद उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश का पद 21 नवंबर, 2023 को न्यायमूर्ति प्रीतिंकर दिवाकर के सेवानिवृत्त होने के बाद रिक्त हुआ था। न्यायमूर्ति अरुण भंसाली का जन्म 15 अक्टूबर, 1967 को हुआ और उन्होंने आठ जुलाई, 1989 को अधिवक्ता के तौर पर अपना नामांकन कराया। इसके बाद वह आठ जनवरी, 2013 को राजस्थान उच्च न्यायालय के न्यायाधीश नियुक्त किए गए।

न्यायाधीश के तौर पर नियुक्ति से पूर्व उन्होंने जोधपुर में उच्च न्यायालय में अनुभव प्राप्त किया, जहां उन्होंने कर, कंपनी अधिनियम, दीवानी कानून सहित कानून के विभिन्न क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित किया।  उच्च न्यायालय के न्यायाधीश के तौर पर करीब 11 वर्ष की सेवा के दौरान न्यायमूर्ति अरुण भंसाली ने 1,230 से अधिक फैसले दिये।

यह भी पढ़ें- सुप्रीम कोर्ट को मिले तीन जज, CJI DY चंद्रचूड़ ने दिलाई शपथ