आठ साल बाद जिम्बाब्वे में T-20 सीरीज खेलेगी टीम इंडिया, BCCI ने किया ऐलान

भारत बनाम जिम्बाब्वे
फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम। भारतीय टीम इस साल जिम्बाब्वे का दौरा करेगी और यहां मेजबान टीम के खिलाफ वह पांच मैचों की द्विपक्षीय टी-20 सीरीज खेलेगी। दोनों देशों के क्रिकेट बोर्ड के बीच इस दौरे को लेकर सहमति बन गई है। जिम्बाब्वे के खिलाफ भारत साल 2016 के बाद कोई टी20 सीरीज खेलेगा। जिम्बाब्वे क्रिकेट (जेडसी) और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआइ) ने मिलकर इस दौरे की घोषणा की है।

गृह मंत्री अमित शाह के बेटे व बीसीसीआइ सचिव जय शाह ने भी इसे लेकर खुशी जताई। जय शाह ने कहा बीसीसीआइ ने ग्लोबल क्रिकेटिंग कम्युन‍िटी में योगदान देने में हमेशा अग्रणी भूमिका निभाई है। हम समझते हैं कि यह जिम्बाब्वे के लिए पुनर्निर्माण का दौर है और इस समय जिम्बाब्वे क्रिकेट को हमारे समर्थन की जरूरत है।

वहीं जिम्बाब्वे क्रिकेट बोर्ड ने मंगलवार को एक बयान में भारत के खिलाफ इस रोमांचक श्रृंखला की मेजबानी की पुष्टि की। घोषणा के अनुसार, जिम्बाब्वे हरारे में छह से 14 जुलाई तक चलने वाली पांच मैचों की टी20 श्रृंखला की मेजबानी करेगा। यह श्रृंखला विशेष महत्व रखती है, क्योंकि यह वर्ष 2010, 2015, और 2016 के बाद टी20 श्रृंखला के लिए भारत की जिम्बाब्वे की चौथी यात्रा है।

यह भी पढ़ें- हॉकी इंडिया ने की प्रो लीग 2023-24 के लिए 24 सदस्यीय टीम की घोषणा

आगामी श्रृंखला के लिए जिम्बाब्वे क्रिकेट प्रमुख, तवेंगवा मुकुहलानी ने कहा, “हम जुलाई में टी20ई श्रृंखला के लिए भारत की मेजबानी करने के लिए बिल्कुल रोमांचित हैं, जो इस साल घरेलू धरती पर हमारा सबसे बड़ा आकर्षण होगा।”

भारत बनाम जिम्बाब्वे सीरीज का शेड्यूल-

शनिवार छह जुलाई- पहला T20I

रविवार सात जुलाई- दूसरा T20I

बुधवार दस जुलाई- तीसरा T20I

शनिवार 13 जुलाई- चौथा T20I

रविवार 14 जुलाई- पांचवां T20I

बता दें, तीसरे टी20 मैच को छोड़कर सभी मुकाबले दोपहर एक बजे से शुरू होंगे। तीसरा टी20 मैच जो दस जुलाई को खेला जाएगा। वह शाम छह बजे से शुरू होगा।

यह भी पढ़ें- #ICCT20WorldCup2024: नौ जून को न्यूयॉर्क में होगा भारत-पाकिस्तान का महामुकाबला, देखें पूरा शेड्यूल