इकाना में खेला जाएगा भारत-इग्लैंड वर्ल्ड कप मैच, नौ शहरों को मिली मेजबानी

वर्ल्ड कप मैच इकाना

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। वनडे वर्ल्ड कप 2023 अक्टूबर से नवंबर के बीच खेला जाएगा। इस बार इसकी मेजबानी इंडिया कर रहा। बीसीसीआइ ने इस वनडे वर्ल्ड कप के लिए शेड्यूल ड्राफ्ट कर दिया है। खास बात ये है कि लखनऊ के इकाना स्टेडियम को पहली बार वर्ल्ड कप की मेजबानी मिली है।

29 अक्टूबर को वर्ल्ड कप टूर्नामेंट का मैच खेला जाएगा। ये मैच इंडिया और इंग्लैंड के बीच होगा। बीसीसीआइ ने वर्ल्ड कप के सभी मैचों का शेड्यूल ड्राफ्ट तैयार करके आइसीसी को भेज दिया है। क्रिकेट का वनडे वर्ल्ड कप अक्टूबर से नवंबर के बीच भारत में खेला जाएगा। वर्ल्ड कप की शुरुआत पांच अक्टूबर को अहमदाबाद से होगी। ओपनिंग मैच इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा।

यह भी पढ़ें- आंधी से स्कॉर्पियो पर गिरी इकाना स्टेडियम की विशालकाय होर्डिंग, मां-बेटी की कुचलकर दर्दनाक मौत, ड्राइवर भर्ती

भारत का पहला मैच आठ अक्टूबर को चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होगा। टूर्नामेंट का सबसे बड़ा मैच यानी भारत और पाकिस्तान का मुकाबला 15 अक्टूबर को खेला जाएगा। ये मैच अहमदाबाद में एक लाख दर्शक क्षमता वाले नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा। वर्ल्ड कप फाइनल 19 नवंबर को अहमदाबाद में खेला जाएगा।

इकाना में तैयार हो रही नई पिच

वर्ल्ड कप के लिए इकाना स्टेडियम में नई पिच तैयार की जा रही है। आइपीएल मैचों के दौरान यहां की पिच को लेकर काफी सवाल उठे थे। कई मैचों में तो छह रन प्रति ओवर के हिसाब से भी रन नहीं बन पा रहे थे। टी-20 क्रिकेट के हिसाब से सही पिच में इसकी गिनती नहीं हो रही थी।

यहां देखे शेड्यूल-
वर्ल्ड कप
वर्ल्ड कप मैच।
यह भी पढ़ें- IND vs NZ: दूसरे टी20 के लिए लखनऊ पहुंची टीम इंडिया, इकाना स्टेडियम में होगा मुकाबला