खड़ी ट्रक से टकराई बारातियों की बोलेरो, दूल्हे समेत दो की मौत, छह की हालत गंभीर

बारातियों की बोलेरो
बोलेरो का हाल बता रहा कितना भयावह था हादसा।

आरयू ब्यूरो, बलरामपुर/लखनऊ। यूपी के बलरामपुर में सोमवार को दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। बहराइच-बलरामपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बारातियों से भरी बोलेरो के ट्रक से टकराने पर बोलेरो सवार दूल्हे समेत दो लोगों की मौत हो गई, जबकि सात बाराती घायल हो गए। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचया। जहां घायलों में छह लोगों की हालत चिंताजनक है, जिन्हें लखनऊ के लिए रेफर किया गया है।

मिली जानकारी के मुताबिक हादसा बलरामपुर-बहराइच हाईवे पर चकवा गांव के पास उस समय हुआ जब सोमवार सुबह रामपुर जिले के थाना शाहाबाद के गांव मधुकर निवासी दूल्हा (22 वर्षीय) सतपाल बारात लेकर गोरखपुर जिले के छपिया जा रहा था। तभी बलरामपुर-बहराइच राजमार्ग पर कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के चकवा गांव के निकट सड़क किनारे खड़ी ट्रक में अनियंत्रित होकर बोलेरो पीछे घुस गई। टक्कर इतनी तेज थी कि बोलेरो के परखच्चे उड़ गए। चीख-पुकार सुनकर ढाबे पर बैठे लोग सहायता के लिए दौड़े।

इस बीच घटना की सूचना पाकर कोतवाली देहात के प्रभारी निरीक्षक जयदीप दूबे मौके पर पहुंचे और जेसीबी बुलाकर बोलेरो को ट्रक के नीचे से निकलवाया, जबकि बोलेरो में फंसे लोगों को ग्रामीणों ने बाहर निकाल लिया था। सभी लोगों को एंबुलेंस से जिला मेमोरियल चिकित्सालय ले जाया गया। वहीं घटना की जानकारी होने पर शादी का घर मातम में तब्दील हो गया।

यह भी पढ़ें- यूपी: वाहन से टकराकर बारातियों से भरी बस पलटी, पांच की मौत, 17 घायल

इस हादसे में दूल्हा सतपाल और उसके रिश्तेदार होरीलाल (42) की मौत हो गई, जबकि राम भरोसे, लक्ष्मी, रजनी, देवकीनंदन और सूरजपाल सहित सात लोग घायल हो गए। हादसे के बाद चीख पुकार मच गई। घायलों को पुलिस की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनमें से छह लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। साथ ही घटना के बारे में बताया ये भी जा रहा है कि चालक ने झपकी आनें व तेज रफ्तार के कारण गाड़ी से नियंत्रण खो दिया था। जिससे ये हादसा हुआ है।

यह भी पढ़ें- यूपी: बारात से लौट रही बग्‍गी को ट्रक ने कुचला, सगे भाईयों समेत तीन की मौत, दो घायल, घोड़े ने भी गंवाई जान, अक्रोशित लोगों ने किया चक्‍काजाम