आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर डिवाइडर तोड़ ट्रक से टकराई बस, चार यात्रियों की दर्दनाक मौत, 36 घायल

तेज रफ्तार बस

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर भीषण सड़क हादसा हो गया है। गोरखपुर से दिल्ली जा रही 40 यात्रियों से भरी बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर तोड़कर ट्रक से टकरा गई। जिसमें बस ड्राइवर समेत चार यात्रियों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 36 लोग घायल हैं। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजने के साथ ही शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

मिली जानकारी के मुताबिक ये दर्दनाक हादसा आगरा- लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर इनायतपुर गांव के पास हुआ। स्लीपर बस की स्पीड इतनी ज्यादा थी कि ड्राइवर बस को कंट्रोल नहीं कर पाया। बस डिवाइडर से टकराती हुई रॉन्ग साइड पहुंच गई। तभी सामने से आ रहा ट्रक बस से भिड़ गया। मरने वालों में एक महिला और तीन पुरुष शामिल हैं।
हादसा इतना भयानक था कि बस और ट्रक के परखच्चे उड़ गए।

पुलिस ने क्रेन की मदद से बस और ट्रक को हटाया गया। ट्रक में आलू लदे हुए थे। ट्रक का अगला हिस्सा पूरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गया है। हादसे की सूचना पर पुलिस पहुंची और सभी घायलों को तिर्वा स्थित राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने चार लोगों को मृत घोषित कर दिया। मरने वालों में सिर्फ बस ड्राइवर नीलकंठ की पहचान हुई है।

यह भी पढ़ें- स्कूल वैन की कैंटर व रोडवेज बस से भीषण टक्कर, दो बच्चों समेत तीन की मौत, छह मासूम घायल

घायल यात्री ने बताया कि वो बस की सीट नंबर दस पर सो रहा था। तभी अचानक तेज धमाका हुआ और उनकी नींद खुल गई। हालत ये थी कि सीट खिसक कर ड्राइवर सीट के पास पहुंच गई। कई सवारियां ऊपर आकर गिर गईं। यात्री ने बताया कि वो किसी तरह से बच गया। एक यात्री ने यह भी बताया कि ड्राइवर ने एक बजे एक ढाबे पर बस रोकी थी। जहां सवारियों ने नाश्ता-पानी किया। ड्राइवर ने शराब पी और फिर बस लेकर आगे बढ़ गया। रास्ते में दो-तीन जगहों पर बस डगमगाई। आखिर में हादसा हो गया।

यह भी पढ़ें- मोहनलालगंज में तेज रफ्तार ट्रकों में भीषण भिड़ंत, वाहनों को काटकर निकाले गए दोनों ड्राइवर, एक की मौत