मोहनलालगंज में तेज रफ्तार ट्रकों में भीषण भिड़ंत, वाहनों को काटकर निकाले गए दोनों ड्राइवर, एक की मौत

ट्रकों में भिड़त
ट्रकों की हाल बयान कर रही थी हादसे की भयावहता।

आरयू संवाददाता, लखनऊ। मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र में रविवार को भीषण सड़क हादसा हो गया। इसमें दो ट्रकों में आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे में एक चालक की मौत हो गई, जबकि अन्य लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों की सहायता से कई घंटे कड़ी मशक्कत के बाद वाहनों को काटकर ट्रकों में फंसे चालकों को बाहर निकला जा सका। हादसे में एक ड्राइवर की मौत हो गयी, जबकि दूसरे की हालत गंभीर बनी हुई है।

मिली जानकारी के मुताबिक मोहनलालगंज कोतवाली थाना क्षेत्र में जुनाबगंज रोड आइटीबीपी कैंप के पास रविवार सुबह  भूसी लाद एक ट्रक बंथरा की तरफ जा रहा था व प्‍याज लादे दूसरा ट्रक मोहनलालगंज की तरफ आ रहा था। दोनों ट्रकों की तेज रफ्तार के कारण सामने से टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रकों के परखच्चे उड़ गए।

यह देख आइटीबीपी जवान मौके पर पहुंचकर राहत व बचाव कार्य में जुटा गए। आसपास के ग्रामीण भी बचाव मे जुटा गए और पुलिस को सूचना दी। साथ ही आनन-फानन में लोगों ने जेसीबी मंगाई, लेकिन वह भी फेल हो गई इसके बाद बड़ी मशीन यानी हाइड्रा को मौके पर लाया गया। लगभग तीन घंटे चले राहत बचाव कार्य के बाद ट्रकों में फंसे लोगों को बाहर निकाला गया।

यह भी पढ़ें- UP: दिल्‍ली से आ रही हमसफर एक्‍सप्रेस में लगी भीषण आग, बच्‍चे-महिलाओं समेत कई घायल, यात्रियों ने कूदकर बचाई जान

पुलिस के मुताबिक मोहनलालगंज क्षेत्र में स्थित आइटीबीपी कैंप के पास ग्राम जैतीखेड़ा में दो ट्रकों के मध्य एक्सीडेंट की सूचना मिलने पर थाना पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर देखा गया तो ज्ञात हुआ कि एक्सीडेंट में भूसी लदे हुए ट्रक के चालक हरीश उम्र करीब 35 वर्ष निवासी जनपद अंबेडकर नगर व प्याज लदे ट्रक के चालक राजित राम पुत्र श्रीनिवास निवासी ग्राम पुतलीगांव जनपद बलरामपुर को चोटें आई थी।

जिनको घायलावस्था में इलाज के लिए सीएचसी मोहनलालगंज ले जाया गया था। घायल हरीश को डॉक्टरों द्वारा मृत घोषित कर दिया गया था, जबकि चोटिल राजित राम उपरोक्त को ट्रामा सेंटर-2 रेफर कर दिया गया था। मौके पर दोनों ट्रकों को क्रेन व जेसीबी की सहायता से सड़क के किनारे कराया गया है।

यह भी पढ़ें- PGI में तेज रफ्तार कार ने एक्टिवा को मारी टक्‍कर, स्‍कूल से घर लौट रहे मासूम की दर्दनाक मौत, मां-बच्‍ची घायल, ड्राइवर फरार