जम्मू-कश्मीर में महसूस किए गए भूकंप के झटके

भूकंप
फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम। इन दिनों देश के अलग-अलग हिस्से में रह-रहकर आ रहे भूकंप ने सबकी चिंता बढ़ा दी है। इस बीच केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में सोमवार दोपहर भूकंप के झटके महसूस किए गए। जम्मू, श्रीनगर, पुंछ, किश्तवाड़ समेत प्रदेश के कई हिस्सों में भूकंप के झटके लगे। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने बताया कि रिक्टर स्केल पर 5.5 तीव्रता के झटके महसूस किए गए। इसके चलते किसी तरह के जानमाल के नुकसान की फिलहाल सूचना नहीं मिली है।

नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक भूकंप का केंद्र कारगिल में दस किलोमीटर जमीन के नीचे था। इसके झटके कश्मीर में भी महसूस किए गए। इसके बाद आफ्टरशॉक भी महसूस किए गए। चार बजकर एक मिनट पर लद्दाख में इसकी तीव्रता 3.8 मापी गई। वहीं इससे पहले 11 बजकर 38 मिनट पर पाकिस्तान में 4.0 की तीव्रता के भूकंप आए।

यह भी पढ़ें- असम के बाद तमिलनाडु और गुजरात में कांपी भूकंप से धरती

बता दें कि राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिरकरण (एनडीएमए) ने बताया कि भूकंप के दौरान घबराएं नहीं, शांत रहें। साथ ही टेबल के नीचे जाएं या फिर अपने सिर को ढकें। इसके अलावा झटके समाप्त होते ही फौरन बाहर निकले और लिफ्ट का इस्तेमाल नहीं करें। बाहर आने के बाद खंभों, इमारतों और पेड़ों से दूर रहें।

यह भी पढ़ें- भूकंप का क्रम जारी, आज असम में महसूस किए गए झटके, घरों से बाहर भागे लोग