तीन देशों में आया भूकंप, “पाकिस्तान, चीन व पापुआ न्यू गिनी में सहमे लोग”

भूकंप के झटके

आरयू इंटरनेशनल डेस्क। आज दुनिया के तीन देशों में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए जिसमें पापुआ न्यू गिनी, चीन और पाकिस्तान शामिल हैं। अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण ने इस बात की जानकारी दी। पापुआ न्यू गिनी के उत्तरी तट पर 6.5 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए। वहीं इन झटकों से लोगों में दहशत का माहौल है।

भूकंप के झटके तट से लगभग 20 किलोमीटर (12 मील) दूर प्रशांत द्वीप के पूर्वी सेपिक प्रांत की राजधानी वेवाक शहर से थोड़ी दूरी पर महसूस किए गए। इसके अलावा भारत के दो पड़ोसी देश पाकिस्तान और चीन भी भूकंप के तेज झटकों से हिल गया। चीन के जिजांग में 5.0 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए। दूसरी ओर पाकिस्तान में लोगों ने 4.3 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए, फिलहाल तीनों जगहों से किसी भी तरह की जानमाल की खबर नहीं है।

यह भी पढ़ें- असम व हरियाणा में महसूस किए गए भूकंप के झटके, घरों से निकले लोग

मिली जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान में तड़के 03:38 मिनट पर भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। दूसरी तरफ चीन और पपुआ न्यू गिनी में क्रमांक 03:45 और 03:16 में झटके महसूस किए गए। दरअसल हाल के दिनों में भारत के पड़ोसी मुल्कों में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए है, जिनमे नेपाल भी शामिल है।

यह भी पढ़ें- दिल्ली-NCR में फिर लगा भूकंप का झटका, डर से बाहर निकले लोग