उत्‍तराखंड के हरिद्वार में महसूस किए गए भूकंप के झटके, घरों से निकले लोगों में दहशत का माहौल

हरिद्वार

आरयू वेब टीम। उत्तराखंड के हरिद्वार में मंगलवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। भूकंप के झटकों के बाद लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। वहीं भूकंप को लेकर अधिकारियों का कहना है कि हालात फिलहाल नियंत्रण में है और किसी भी प्रकार की हानि का सामना नहीं करना पड़ा है। भूकंप के बाद लोगों में दहशत का माहौल है।

नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक उतराखंड के हरिद्वार में आए भूकंप की रिक्टर स्केल पर तीव्रता 3.9 मापी गई है। भूकंप सुबह 9.42 बजे आया। भूकंप के बारे में जानकारी देते हुए जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी मीरा कैंतूरा ने स्‍थानीय मीडिया को बताया कि स्थिति नियंत्रण में है। किसी के हताहत होने की अब तक कोई जानकारी नहीं मिली है।

यह भी पढें- गुजरात व असम में लगें भूकंप के झटके, घरों से बाहर निकलें लोग

बता दें कि भूकंप के लिहाज से उत्तराखंड को काफी संवेदनशील माना जाता है। इस साल उत्तराखंड में पहले भी कई बार भूकंप के झटके महसूस किए जा चुके हैं।

मालूम हो कि पिछले कुछ वक्त से उत्तराखंड में भूकंप के मामलों में इजाफा देखा गया है। वहीं इस साल अगस्त के महीने में उत्तरकाशी में भूकंप आया था। इसकी तीव्रता 3.4 था और इसका केंद्र टिहरी गढ़वाल में था। वहीं अप्रैल के महीने में चमोली और रुद्रप्रयाग जिलों में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। तब इसकी तीव्रता 3.3 मापी गई थी।

यह भी पढें- अंडमान-निकोबार में लगे भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर तीव्रता 4.8