दिल्‍ली में फिर आया भूकंप, जानें क्‍या रही तीव्रता

दिल्‍ली में भूकंप

आरयू वेब टीम। राजधानी दिल्ली में गुरूवार की सुबह भूकंप के झटके को महसूस किए गया। नेशनल सेंटर फॉर सीस्‍मोलॉजी (एनसीएस) के मुताबिक, रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 2.8 रही। हल्का भूकंप होने के कारण कही भी नुकसान की कोई खबर नहीं है।

देश में आपदाओं के बीच भूकंप के झटकों को भी लगभग लगातार महसूस किया जा रहा है। इसी कड़ी में दिल्ली में एक बार फिर भूकंप आया। आज सुबह पश्चिमी दिल्ली में नौ बजकर 17 मिनट पर भूकंप के झटके को महसूस किया गया। हालंकि भूकंप के हल्‍के झटके होने के कारण नुकसान नहीं होने की खबर है, लेकिन जिन्होंने इसे महसूस किया उनमें डर का माहौल बन गया है। जानकारी के मुताबिक, रिक्‍टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 2.8 रही। भूकंप का मुख्य केंद्र जमीन से 15 किलोमीटर नीचे था।

यह भी पढ़ें- भूकंप से हिला उत्तराखंड, 15 सेकेंड तक लोगों ने महसूस किए झटके

बता दें कि इससे पहले 13 जनवरी को नोएडा में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। 13 जनवरी को आए भूकंप की तीव्रता 2.9 मापी गई थी। भूकंप के झटके बुधवार को शाम 7:03 बजे महसूस किए गए थे। दिल्ली और एनसीआर के कुछ इलाकों में 25 दिसंबर को भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 2.3 थी।

वहीं देश में आए दिन भूकंप के झटके महसूस किए जा रहे हैं। उत्तर भारत के तमाम इलाकों में भूकंप की घटना सामने आती रही है। इनमें सबसे ज्यादा जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, उत्तर प्रदेश, दिल्ली और पूर्वोत्तर के कुछ हिस्सों में पिछले काफी समय से भूकंप रिपोर्ट किए जा रहे हैं। हालांकि इन सभी इलाकों में भूकंप के कारण कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है। लेकिन इन झटकों ने वैज्ञानिक की चिंता बढ़ा दी ही। वैज्ञानिक का मानना है कि ये छोटे-छोटे भूकंप के झटके किसी बड़े खतरे के पहले की चेतावनी हो सकती है।

यह भी पढ़ें- भूकंप के झटके से फिर डोली दिल्‍ली की धरती, नांगलोई इलाके में था केंद्र