भूकंप से हिला उत्तराखंड, 15 सेकेंड तक लोगों ने महसूस किए झटके

बागेश्‍वर
फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम। उत्तराखंड के बागेश्‍वर में शुक्रवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, भूकंप करीब दस बजकर पांच मिनट पर आया। गनीमत की बात ये रही कि भूकंप की वजह से किसी तरह के जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ।

वहीं नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, भूकंप की तीव्रता रिएक्टर स्केल पर 3.3 मापी गई है। भूकंप 10 से 15 सेकंड तक झटके महसूस किए गए। आपदा प्रबंधन अधिकारी शिखा सुयाल ने बताया कि नुकसान का आंकलन किया जा रहा है। फिलहाल कोई सूचना नहीं है।

गौरतलब है कि भूकंप के लिहाज से उत्तराखंड काफी संवेदनशील है। वहीं बागेश्वर जोन फाइव में रखा गया है और भूकंप की दृष्टि से यह काफी संवेदनशील माना गया है। इससे पहले दिसंबर की पहली तारीख को भी राज्य के तमाम इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। उस दौरान भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.0 थी। हालांकि इससे कोई नुकसान नहीं हुआ था।

यह भी पढ़ें- भूकंप के झटके से फिर डोली दिल्‍ली की धरती, नांगलोई इलाके में था केंद्र

वहीं अभी हाल ही में हिमाचल प्रदेश के चंबा में भी भूकंप के झटके से धरती डोल गई थी। यहां मंगलवार को दोपहर करीब एक बजकर नौ मिनट पर लोगों ने भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। हालांकि इसमें किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ था। भूकंप का केंद्र मंडी था। इसके झटके कांगड़ा, कुल्‍लू और बिलासपुर में भी महसूस किए गए थे। भूकंप महसूस किए जाने के बाद लोग अपने अपने घरों से दूर सुरक्षित स्थानों पर खड़े हो गए थे।

बता दें कि देश में आए दिन भूकंप के झटके महसूस किए जा रहे हैं। उत्तर भारत के तमाम इलाकों में भूकंप की घटना सामने आती रही है। इनमें सबसे ज्यादा जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, उत्तर प्रदेश, दिल्ली और पूर्वोत्तर के कुछ हिस्सों में पिछले काफी समय से भूकंप रिपोर्ट किए जा रहे हैं, हालांकि इन सभी इलाकों में भूकंप के कारण कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है। लेकिन इन झटकों ने वैज्ञानिक की चिंता बढ़ा दी ही। वैज्ञानिक का मानना है कि ये छोटे-छोटे भूकंप के झटके किसी बड़े खतरे के पहले की चेतावनी हो सकती है।

यह भी पढ़ें- हिमाचल प्रदेश में एक के बाद लगे भूकंप के तीन झटके, कड़ाके की ठंड में बिस्तर से निकलकर भागे लोग