दिल्ली-NCR में महसूस किए गए भूकंप के झटके, कुछ समय के लिए थमी मेट्रो की रफ्तार

भूकंप के झटके

आरयू वेब टीम। कोरोना संकट के बीच देश के अलग-अलग हिस्सों में आ रहे भूकंप ने लोगों की चिंता बढ़ा रखी है। वहीं सोमवार को दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के झटके महसूस किए गए। दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) ने इसके चलते मेट्रो संचालन में सावधानी बरती। डीएमआरसी ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में मेट्रो मानक प्रोटोकॉल के अनुसार सावधानीपूर्वक चल रही हैं।

डीएमआरसी ने अपने ट्वीट में लिखा, आज “सुबह 6.42 बजे के आस-पास हल्के झटके की पुष्टि की गई। इस बीच मेट्रो ट्रेनों को सावधानी से चलाया गया और अगले प्लेटफॉर्म पर कुछ समय के लिए रोका गया। ये ट्रेनें अब सामान्य रूप से चल रही हैं। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (एनसीएस) ने अभी तक दिल्ली में भूकंप के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है।

गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण में कमी को देखते हुए केजरीवाल सरकार के मेट्रो और बस को पूरी क्षमता से चलाने की अनुमति दी है, जिसके बाद आज निर्माण विहार मेट्रो स्टेशन पर यात्रियों की भारी भीड़ दिखी। वहीं, बदरपुर बॉर्डर मेट्रो स्टेशन के बाहर भी यात्रियों की लंबी कतार देखने को मिली।

यह भी पढ़ें- दिल्ली के पंजाबी बाग इलाके में आया भूकंप, रिक्टर स्केल पर 2.1 रही तीव्रता

मेट्रो ट्रेनों के डिब्बों में यात्रियों के खड़े होकर यात्रा करने की अब भी कोई अनुमति नहीं होगी, जैसा कि सात जून से है। दिल्ली में अप्रैल और मई महीने में कोरोना की दूसरी लहर के दौरान संक्रमण के मामलों और मौतों में अभूतपूर्व वृद्धि देखी गई थी, हालांकि पिछले कुछ हफ्तों में सुधार आया है, जिसके बाद सरकार चरणबद्ध तरीके से शहर को दोबारा खोल रही है। डीडीएमए की तरफ से जारी नए अनलॉक दिशानिर्देश के मुताबिक, आज से राष्ट्रीय राजधानी में मेट्रो और सार्वजनिक बसों का परिचालन शत प्रतिशत सीट क्षमता के साथ होगा, जबकि सिनेमा घर, मल्टीप्लेक्स 50 प्रतिशत क्षमता से खोले जा सकेंगे।