तेज भूकंप के झटके से हिला अलास्का, सुनामी की छोटी लहरें भी उठीं

अलास्का मे भूकंप

आरयू इंटरनेशनल डेस्‍क। कोरोना का प्रकोप झेल रहे अमेरिका पर अब सुनामी का खतरा मंडरा रहा है, अलास्का के तट पर सोमवार को पहले 7.5 तीव्रता का भूकंप आया है, जिसके बाद से कुछ जगहों पर सुनामी की छोटी लहरें भी उठीं है। भूकंप के चलते सुनामी की चेतावनी जारी कर दी गई। बाद में सुनामी की चेतावनी को परामर्श में तब्दील कर दिया गया। अमेरिकी एजेंसियों के मुताबिक, अब तक किसी तरह की जान-माल की हानि की सूचना नहीं मिली है।

सुनामी की चेतावनी केनेडी एंट्रेंस से यूनिमैक पास तक जारी की गईं है, बताया जा रहा है कि यह भूकंप जमीन से 41 किमी नीचे सैंड पॉइंट शहर से 94 किमी दूर आया था। इस भूकंप के दायरे में अलास्का के दक्षिणी तट के इलाके, सेंड प्वाइंट, चिगनिक, उनालास्का और केनाई प्रायद्वीप शामिल हैं।

यह भी पढ़ें- अलास्का में आया तेज भूकंप, UGSGS ने दी सुनामी की चेतावनी

नेशनल ओशिऐनिक ऐंड अटमॉस्फीरिक ऐडमिनिस्ट्रेशन नेशनल ओशिऐनिक ऐंड अटमॉस्फीरिक ऐडमिनिस्ट्रेशन ने बताया कि दोपहर में (ईस्टर्न स्टैंडर्ड टाइम) 7.4 तीव्रता के झटके महसूस किए गए हैं।

अलास्का भूकंप केंद्र ने कहा कि पहले झटके के बाद दो और झटके महसूस किए गए जिनकी तीव्रता पांच से ज्यादा थी। फिलहाल किसी भी तरह तके जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है, लेकिन लोगों से ऊंचाई वाली जगहों को खाली करवा लिया गया है और सतर्क रहने को कहा गया है।

यह भी पढ़ें- रूस में लगे भूकंप के तेज झटके, हवाई में सुनामी की चेतावनी