उत्तरकाशी: आपदा प्रभावितों को राहत सामग्री बांटकर लौट रहा हेलीकॉप्टर क्रैश, तीन की मौत,CM ने किया मुआवजे का ऐलान

उत्तरकाशी
क्रैश के बाद हेलीकॉप्‍टर से उठता धूंआ।

आरयू वेब टीम। 

भारी बारिश और बादल फटने की आपदा से प्रभावित उत्तराखंड में राहत कार्य में जुटा एक हेलीकॉप्टर बुधवार को क्रैश हो गया। यह हेलीकॉप्टर उत्तरकाशी में आराकोट के बारिश से प्रभावित मोल्डी गांव में दुर्घटनग्रस्त हुआ।

ये दुर्घटना उस समय हुई जब हे‍लीकॉप्‍टर आपदा राहत सामग्री बांटकर लौट रहा था। इसी दौरान मोरी से मोल्डी गांव पहुंचते समय वह कृषि उत्पादों को लाने के लिए बनाए गए रोपवे की तारों से उलझकर पहाड़ी से टकराया और क्रैश हो गया। दुर्घटना के समय दो पायलट और एक स्थानीय व्यक्ति हेलीकॉप्टर में सवार थे। हेलीकॉप्टर क्रैश होने के कारण उसमें सवार तीनों लोगों की मौत हो गई है।

यह भी पढ़ें- सुखोई MKI-30 विमान नासिक में हुआ क्रैश, बचे दोनों पायलेट

सूचना पर उत्तरकाशी जिला प्रशासन और एसडीआरएफ की टीम घटनास्थल के लिए रवाना हुई। राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) के पीआरओ ने स्‍थानीय मीडिया को बताया कि ”हेलीकॉप्टर में सवार कैप्टन लाल, सह-पायलट शैलेश और एक स्थानीय व्यक्ति राजपाल की दुर्घटना में मौत हो गई। दुर्घटनास्थल पर 10 सदस्यों की एक टीम भेजी गई है। ये हेलीकॉप्टर हैरिटेज कंपनी का था, जिसका नंबर बीसी-एचडीएफ है।

यह भी पढ़ें- लापता AN 32 विमान क्रैश में नहीं बचा कोई जिंदा, वायुसेना ने दी जानकारी

वहीं दुर्घटना पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा कि ‘उत्तरकाशी के आपदा प्रभावित क्षेत्रों में राहत सामग्री ले जा रहे हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर दुःखद है। ईश्वर से मृतात्माओं की शांति व उनके परिजनों को धैर्य प्रदान करने की प्रार्थना करता हूं।’

मुख्यमंत्री ने कहा कि हेलीकॉप्टर हादसे में मृतकों को 15-15 लाख रुपए का मुआवजा दिया जाएगा। फिलहाल हेली ऑपरेशन रोक दिया गया है। शवों को जहां परिजन कहेंगे पहुंचा दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें- मुंबई में फिर बारिश ने ढाया कहर, महालक्ष्मी एक्सप्रेस में फंसे सैकड़ों यात्री, सेना ने बचाया