दिल्‍ली-NCR के बाद उत्तराखंड में आया भूकंप, घरों से निकले लोग

भूकंप
फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम। इन दिनों देश में भूकंप की संख्या में तेजी आई है। रविवार को दिल्ली एनसीआर में आए भूकंप के झटके के बाद सोमवार को उत्तराखंड भूकंप के झटकों से कांप गया है। भूकंप से दहशत में आए लोग अपने घरों से बाहर निकल आए और घंटों तक बाहर ही रहे। हलांकि किसी नुकसान की जानकारी नही मिली है।

राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार उत्तराखंड के पिथौरागढ़ से 48 किमी उत्तर पूर्व में 4 तीव्रता का भूकंप आया है। भूकंप का केंद्र पांच किमी की गहराई में था। बताया जा रहा है कि भूकंप का ये झटका सोमवार सुबह 9:11 बजे महसूस किया गया। अभी तक किसी भी तरह के नुकसान की जानकारी नहीं है। इससे पहले दिल्ली-एनसीआर में भूकंप का केंद्र फरीदाबाद बताया गया था। रिक्टर सेक्टर पर इसकी तीव्रता 3.1 रही।

यह भी पढ़ें- दिल्ली-NCR में भूकंप के तेज झटके, फरीदाबाद में था केंद्र

बता दें कि उत्तराखंड अतिसंवेदनशील भूकंप के इलाकों में आता है। उत्तराखंड के पांच अति संवेदनशील भूकंप जोन की बात करें तो रुद्रप्रयाग (अधिकांश भाग), पिथौरागढ़, बागेश्वर, चमोली, उत्तरकाशी जिले आते हैं। उत्तराखंड में जिन स्थानों पर भूकंप की सबसे अधिक संभावना रहती है उनमें नैनीताल, चंपावत, उधम सिंह नगर, हरिद्वार, पौड़ी और अल्मोड़ा जोन चार के अतंर्गत आते हैं। इन दोनों को अतिसंवेदनशील माना जाता है।

यह भी पढ़ें- लखनऊ-NCR समेत इन शहरों में भी भूकंप से डोली धरती