उत्तराखंड: ‘इन्वेस्टर्स समिट’ में मोदी ने कहा, भारत बनने वाला है वर्ल्ड ग्रोथ का प्रमुख इंजन

उत्‍तराखंड 'इन्वेस्टर्स समिट
'इन्वेस्टर्स समिट में बोलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी।

आरयू वेब टीम। 

उत्तराखंड में पहली बार आयोजित ‘इन्वेस्टर्स समिट’ का उद्घाटन कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि देश बहुत बड़े परिवर्तन के दौर से गुजर रहा है। नया भारत बन रहा है। दुनिया की हर बड़ी संस्था कह रही है कि भारत आने वाले दशकों में वर्ल्ड ग्रोथ का प्रमुख इंजन बनने वाला है।

मोदी ने कहा कि मैं जब सीएम था तो गुजरात को साउथ कोरिया जैसा बनाना चाहता था, क्योंकि दोनों की जनसंख्या समान है और दोनों समुद्री तट पर हैं। उन्‍होंने आगे कहा कि इन कदमों की वजह से भारत ने ईज ऑफ डू‍इंग बिजनेस में 42 अंकों का सुधार किया है। भारत में टैक्स व्यवस्था में भी बहुत सुधार किए गए हैं। टैक्स से जुड़े मामलों के समाधान को और पारदर्शी और तेज करने का प्रयास किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें- असम: ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट में बोले मोदी, एक आकर्षक निवेश स्थल है भारत

स्वतंत्रता के बाद भारत ने किया है सबसे बड़ा टैक्स रिफॉर्म

पीएम ने आगे कहा कि इन्सॉल्वेंसी और बैंकरप्टसी कोड से आज कारोबार आसान हुआ है, बैंकिंग सिस्टम को भी ताकत मिली है। जीएसटी के तौर पर भारत ने स्वतंत्रता के बाद सबसे बड़ा टैक्स रिफॉर्म किया है। जीएसटी ने देश को सिंगल मार्केट में बदल दिया है और टैक्स बेस बढ़ाने में भी मदद की है। हमारा इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर भी रिकॉर्ड गति से आगे बढ़ रहा है। पिछले वर्ष ही भारत में करीब-करीब 10 हजार किलोमीटर नेशनल हाईवेज का निर्माण हुआ है। ये पहले की सरकारों के मुकाबले लगभग दोगुना है।

वहीं उत्‍तराखंड मे हुए कार्यों के विषय में बताते हुए मोदी ने कहा कि चार साल के दौरान कनेक्टीविटी बढ़ाने के लिए उत्तराखंड में प्रयास किए गए हैं। गांव-गांव सड़कें, चारधाम आल वेदररोड, ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेल लाइन का काम हुआ है। इससे पर्यटन उद्योग को लाभ मिलेगा। एडवेंचर, मेडिशन, योगा को इसका लाभ मिलेगा। अब तो उत्तराखंड सरकार ने अलग उद्योग पालिसी बनाकर पर्यटन को उद्योग का दर्जा दिया। 18 साल में पहली बार जिलों में टूरिज्म डेस्टीनेशन बनाकर अच्छी पहल की। राज्य को आर्गेनिक स्टेट बनाने में काम हो रहा है। केंद्र भी काम कर रही है। फूड प्रोसेसिंग को आगे बढ़ाने के लिए काम हो रहे हैं। इसमें भारत अग्रणिय है। पहले तीन स्थानों में भारत है।

‘मेक इन इंडिया’ का हिस्सा हैं दुनियां के बड़े ब्रांड

उन्होंने यह भी कहा कि दुनियां की सबसे बड़ी मोबाइल मैन्यूफैक्चरिंग यूनिट भारत में काम कर रही है। दुनियां के बड़े ब्रांड ‘मेक इन इंडिया’ का हिस्सा है। इस इवेंट में जापान उत्तराखंड के साथ है। उत्तराखंड को न्यू इंडिया की ग्रोथ को बढ़ाने के लिए आमंत्रित कर रहा हूं।

कई देशों से हमारे राज्यों की ताकत है ज्यादा

भारत की प्रगति हमारे राज्यों की पोटेंशियल को चेनलाइज करें तो इस देश की विकास यात्रा को दुनियां में कोई नहीं रोक सकता है। उन्‍होंने आगे कहा कि दुनियां के कई देशों से हमारे राज्यों की ताकत ज्यादा है। पोटेंशियल भरा है हमारे राज्यों में दुनियां के कई छोटे देशों से ज्यादा।

इससे पहले प्रधानमंत्री ने रिबन काटकर ‘उत्तराखंड इन्वेस्टर्स समिट’ का उद्घाटन किया। इन्वेस्टर्स समिट को जापान के अंबेसडर, अदानी ग्रुप, अडानी ग्रुप, पतंजलि के आचार्य बाल कृष्ण, महिंद्रा ग्रुप के पवन कुमार, आईटीसी के संजीव पुरी ने संबोधित किया।

यह भी पढ़ें- लखनऊ में होने वाली इन्‍वेस्‍टर्स समिट के लिए मुंबई में बैंकर्स से मिले योगी, बताई संभावनाएं