हजारों जवान पाक की नापाक हरकतों का हो चुके शिकार, फिर भी बयानबाजी में व्यस्त हैं गृहमंत्री: रालोद

पाक की नापाक हरकत

आरयू ब्‍यूरो,   

लखनऊ। पाकिस्‍तान को लेकर गृहमंत्री राजनाथ सिंह के बयान पर सोमवार को राष्ट्रीय लोकदल ने निशाना साधा है। रालोद के प्रदेश प्रवक्‍ता सुरेन्द्रनाथ त्रिवेदी ने कहा कि देश के केंद्रीय गृहमंत्री जो पड़ोसी देश पाकिस्तान की हरकतों पर कब तक बयान देते रहेंगे? केंद्र सरकार का पूरा कार्यकाल उनके इसी प्रकार के बयानों में बीतने वाला है कि “अब अगर पाकिस्तान ने कोई हरकत की तो मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा। अकसर ही केंद्र सरकार यह बयान देते हैं कि हम पाकिस्‍तान के ईंट का जवाब पत्थर से देंगे।

प्रदेश प्रवक्‍ता ने आगे कहा कि देश की जनता को 2014 के लोकसभा चुनाव के पूर्व से ही इस प्रकार की बातों में वरगलाने का काम गृहमंत्री और प्रधानमंत्री करते चले आ रहे हैं।

यह भी पढ़ें- सबका साथ सबका विकास करने वालों ने मजबूर किया मुस्लिम परिवार को हिन्‍दू धर्म ग्रहण करने पर: रालोद

उन्‍होंने भाजपा सरकार पर हमला जारी रखते हुए कहा कि हमारे देश के हजारों जवान सीमा पर पाक की नापाक हरकतों का शिकार हो चुके हैं, मगर केंद्रीय गृहमंत्री केवल बयानबाजी मे लिप्त हैं और पीएम का छप्पन इंच का सीना 2014 की सरकार के गठन के बाद लगातार सिकुड़ता चला गया।

श्री त्रिवेदी ने कहा कि हमारे देश के जवान सीमा पर सदैव अपने शौर्य की कहानी अपने खून से लिखने के लिए प्रसिद्व रहे हैं, परन्तु वर्तमान सरकार के मुखिया एवं भाजपा की नीतियों ने जवानों का मनोबल लगातार तोड़ने का काम किया है। एक के बदले दस सिर लाने का सपना दिखाने वाले जम्मू-कश्‍मीर में आतंकवादियों के साथ मिलकर सरकार चलाई और देश की जनता को झूठा दिलासा देकर बरगलाते रहे। खुद जम्मू-कश्‍मीर की भी जनता की सुरक्षा करने में भाजपा सरकार नाकाम रही और जब लोकसभा चुनाव आने वाला था तो जम्मू-कश्‍मीर की सरकार से समर्थन वापस लेने का नाटक किया।

यह भी पढ़ें- किसानों पर लाठीचार्ज को लेकर भड़की रालोद, फूंका मोदी सरकार का पुतला