मुंबई में पटरी से उतरी लोकल ट्रेन की बोगी, हार्बर लाइन प्रभावित

आरयू वेब टीम। देश की आर्थिक राजधानी मुंबई की लाइफ लाइन कही जाने वाली लोकल ट्रेन सोमवार को हादसे का शिकार हो गई है। सीएसएमटी स्टेशन पर एक लोकल ट्रेन की बोगी पटरी से उतर गई। हादसे के बाद हड़कंप मच गया, जिससे हार्बर लाइन पूरी तरह प्रभावित हो गई है। सूचना पर पहुंचे आलाधिकारियों ने मामले की जांच शुरू की।

सीआर प्रवक्ता की मानें तो हादसा सुबह 11.35 बजे उस समय हुआ जब लोकस ट्रेन पनवेल से सीएसएमटी की ओर जा रही थी। सीएसएमटी पहुंचते ही प्लेटफॉर्म नंबर दो पर एक बोगी पटरी से उतर गई। गनीमत यह रही कि इस दौरान कोई हताहत नहीं हुआ। अधिकारियों के मुताबिक किसी को कोई चोट नहीं आई है। सीआर की ओर से कहा गया कि सीएसएमटी की ओर जाने वाली सभी लोकल ट्रेनें अब सिर्फ मस्जिद स्टेशन तक ही यात्रा करेंगी।

यह भी पढ़ें- बेपटरी हुए मालगाड़ी के छह डिब्‍बे, रेल यातायात बाधित, कई ट्रेनें लेट

लोकल ट्रेन को मुंबई में लाइफ लाइन कहा जाता है। कुछ देर के लिए भी ट्रेनें बंद हो जाएं तो लोगों के लिए मुश्किल खड़ी हो जाती है। इस  हादसे की वजह से भी हार्बर लाइन काफी प्रभावित हुई है। सीएसएमटी पर काम बहाली तक हार्बल लाइन पर सेवाएं बाधित हो रही हैं यहां ट्रेन वडाला और मस्जिद स्टेशनों तक ही संचालित की जा रही हैं।

यह भी पढ़ें- वाराणसी कैंट स्टेशन पर सीमेंट लदी मालगाड़ी के सात वैगन बेपटरी, मचा हड़कंप