मुंबई: लैंडिंग के दौरान रनवे पर फिसला स्पाइस जेट विमान, बाल-बाल बचे यात्री

स्पाइसजेट
हादसे के समय विमान की फोटो।

आरयू वेब टीम। मुंबई में सोमवार से जारी मूसलाधार बारिश के कारण होने वाला एक बड़ा हादसा टल गया है। जयपुर से आ रहा ‘स्पाइसजेट’ का एक विमान मुंबई हवाई अड्डे के मुख्य रनवे से फिसलते हुए उससे नीचे उतर गया। घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। घटना की जानकारी रखने वाले सूत्रों ने बताया कि घटना सोमवार रात करीब पौने बारह बजे हुई, जब जयपुर से मुंबई आ रहा ‘स्पाइसजेट’ का विमान एसजी6237 मुख्य रनवे से फिसलते हुए उससे नीचे उतर गया था।

मुंबई एयरपोर्ट के जनसंपर्क अधिकारी ने मीडिया को बताया कि इस हादसे में किसी पैसेंजर को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है और सभी सुरक्षित हैं। पैसेंजर्स द्वारा खींची गई तस्वीरों में पीले ऑक्सीजन मास्क को सीटों के ऊपर झूलते और यात्रियों को स्पाइसजेट की फ्लाइट से बाहर निकलने के लिए कतार में खड़े देखा जा सकता है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, घटना के बाद मुख्य रनवे को बंद कर दिया गया है और उड़ान संचालन के लिए एक दूसरे रनवे का इस्तेमाल किया जा रहा है। वहीं, बारिश के कारण 54 उड़ानों को पास के एयरपोर्ट पर डायवर्ट कर दिया गया है। दरअसल, लगातार हो रही बारिश की वजह से मुंबई में यातायात प्रभावित हुई है।

गौरतलब है कि मौसम विभाग ने सोमवार को बताया था कि कोंकण, गोवा, मध्य महाराष्ट्र और विदर्भ में दक्षिण-पश्चिमी मानसून सक्रिय हो जाने के कारण इन क्षेत्रों में अगले दो दिनों में कुछ स्थानों पर भारी से अत्यंत भारी बारिश होने की संभावना है।