‘ये चुनाव मरने का नहीं जिंदा रहने की लड़ाई का है: लालू यादव

Lalu_Prasad_Yadav

आरयू वेब टीम। लोकसभा चुनाव को लेकर पक्ष और विपक्ष ने अपनी पूरा ताकत झोंक दी। साथ ही एक-दूसरे पर बयानों से तीखे हमले कर रहे हैं। इसी क्रम में रविवार को आरजेडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद ने एकबार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निशाने पर लेते हुए कहा है कि ये चुनाव मरने का नहीं बल्कि जिंदा रहने की लड़ाई का चुनाव है।

साथ ही लालू यादव ने सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट साझा कर कहा है कि देश की 140 करोड़ जनता गंभीरता से ये सोच रही है कि अगर मोदी सरकार आया तो फिर संविधान खत्म कर देगा। मोदी सरकार आया तो लोकतंत्र खत्म हो जाएगा। मोदी सरकार आया तो आरक्षण समाप्त कर देगा।

यह भी पढ़ें- जनसभा में बोले राहुल, भाजपा मचाती है शोर, उसमें संविधान बदलने का साहस नहीं

लालू प्रसाद ने एक दो नहीं बल्कि दस प्वाइंट में इसे विस्तार से लिखा है और एक-एक मुद्दे को जनता के सामने रखा है। लालू ने अपने इस पोस्ट में संविधान, रोजगार, आरक्षण, नौकरी, लोकतंत्र, महंगाई, अग्निवीर, नफरत और विभाजन का मुद्दा उठाया है। लालू प्रसाद ने लिखा है कि मोदी सरकार आया तो दस वर्षों में बर्बाद संवैधानिक संस्थाओं की बची-खुची स्वायत्तता भी खत्म हो जाएगी।

लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव समेत पूरा विपक्ष पीएम मोदी पर संविधान और आरक्षण खत्म करने का आरोप लगा रहा है। तेजस्वी यादव और लालू यादव लगातार पीएम मोदी से सवाल पूछ रहे हैं।

यह भी पढ़ें- महंगाई मैन है मोदी’, सत्ता में फिर से आने पर संविधान बदल देगी भाजपा: प्रियंका गांधी