बिहार में बोले मोदी, आपके इस प्रधानसेवक ने नामुमकिन को भी बना दिया मुमकिन

वंशवाद
बिहार में रैली में बोलते पीएम मोदी।

आरयू वेब टीम। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को‍ बिहार के भागलपुर पहुंचे। भागलपुर जिले में आयोजित रैली में संबोधन करते हुए मोदी ने कांग्रेस समेत विपक्ष पर हमला बोला। उन्‍होंने कहा कि ‘महामिलावटी गैंग’ को डर है कि सत्ता में मोदी की वापसी से भ्रष्टाचार और वंशवाद की ‘‘दुकानें’’ बंद हो जाएंगी।

वहीं जनता का आभार व्‍यक्‍त करते हुए पीएम मोदी बोले कि आपने अपने इस प्रधान सेवक को बीते पांच साल जो सेवा का मौका दिया है, उसने नामुमकिन को भी मुमकिन बना दिया है। इस दौरान अपनी सरकार की योजनाओं का जिक्र करते हुए मोदी ने कहा कि गरीबों के लिए पक्का मकान, रसोई गैस कनेक्शन और स्वास्थ्य बीमा के लिए अयुष्मान योजना का जनता को लाभ मिला है।

यह भी पढ़ें- मैं भी चौकीदार कार्यक्रम में बोले मोदी, जनता करती है चौकीदार को पसंद, देश को नहीं है राजा-महाराजा की जरूरत

विपक्ष की आलोचना करते हुए मोदी ने सवाल किया, ‘‘नेताओं को अपने आंगन तक चकाचक सड़के पहुंचाते आपने देखा है? बिहार के गांव-गांव तक सड़के पहुंचाने का बीड़ा आपके इस चौकीदार ने उठाया है।’’ विपक्ष पर डरे होने का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा, ‘‘मोदी जब फिर आएगा तो… इनकी भ्रष्टाचार की दुकानें पूरी तरह बंद हो जाएंगी। वंशवादी राजनीति के दिन लद जाएंगे। रक्षा सौदों की इनकी दलाली बंद हो जाएगी। गरीबों के नाम पर इनकी ठगी बंद हो जाएगी। टुकड़े-टुकड़े गैंग ही टुकड़े-टुकड़े होकर बिखर जाएगा।

यह भी पढ़ें- पश्चिम बंगाल के विकास का स्‍पीड ब्रेकर हैं दीदी, चैन से नहीं पा रहीं सो: पीएम मोदी

केन्द्र द्वारा विद्युतीकरण के क्षेत्र में किए गए कार्यों का जिक्र करते हुए पीएम ने कहा कि 70 साल तक आपने लाल बत्ती का रौब देखा, लेकिन गरीब के घर बत्ती जले इसकी चिंता पहले किसी ने नहीं की। एनडीए की सरकार ने बिहार में गरीब के घर बत्ती पहुंचाने का काम किया।

उन्होंने कहा कि 23 मई के चुनाव नतीजे के बाद फिर एक बार मोदी सरकार बनेगी। देश के छोटे और सीमांत किसानों को 60 वर्ष की आयु के बाद नियमित पेंशन का हमारा संकल्प है। अब किसान को भी पेंशन मिलेगी। एक बार फिर राष्ट्रवाद और राष्ट्रीय सुरक्षा का मुद्दा उठाते हुए मोदी ने कहा कि सुरक्षा चाहे आपके हितों की हो, आपके सम्मान की हो या देश की सीमाओं की हो। ये सबसे जरूरी है। शांति की बात भी वही कर सकता है जिसकी भुजाओं में दम होता है।

यह भी पढ़ें- सहारनपुर में विपक्ष पर गरजे मोदी, कहा वो ‘बोटी-बोटी करने की धमकी देते हैं हम‘‘बेटी-बेटी के सम्मान की करते हैं बात