अमेठी में CM योगी संग रोड शो कर स्मृति ईरानी ने दाखिल किया नामांकन, कही ये बातें

स्मृति ईरानी नामांकन
अमेठी में रोड शो के दौरान स्‍मृति ईरानी साथ में योगी, सुरेश पासी व अन्‍य।

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ/अमेठी। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने गुरुवार को अमेठी लोकसभा सीट से अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया। केंद्रीय मंत्री ने नामांकन पत्र के चार सेट जिला निर्वाचन अधिकारी आरएम मिश्रा के समक्ष दाखिल किया। इससे पहले स्‍मृति ईरानी ने पूजा-अर्चना कर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ रोड शो किया। इस दौरान वह विरोधियों पर हमला बोलने से भी नहीं चूंकी।

मीडिया से बात करते हुए स्‍मृति ईरानी ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के करीबियों के यहां आयकर छापों का जिक्र करते हुए कहा कि मध्य प्रदेश में वो कौन से सज्जन हैं, जिसने तुगलक रोड में रहने वाले किस सज्जन तक उनका पैसा पहुंचाया। उन्होंने कहा, ये कैसी राजनीति है कांग्रेस की, जो गर्भवती महिलाओं की योजना से पैसा लूटकर अपनी जेबें भरने का काम करती है। जो गरीब बच्चों की योजना का पैसा लूटकर अपने पार्टी कार्यालय तक पहुंचाती है। केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा कि कमलनाथ के सहायक के घर से जो 280 करोड़ रुपये का ब्योरा मिला है, जो नकदी मिली है और जानवरों की खाल मिली है, उसके संदर्भ में राहुल गांधी की चुप्पी अपने आप में उनकी हकीकत बताती है।

यह भी पढ़ें- अमेठी में डिजिटल विलेज का शुभारंभ कर स्मृति ने कसा राहुल पर तंज, यहां के सांसद नहीं लेते लोगों की सुध

मैं इतना ही कहना चाहूंगी कि भाजपा संगठन और कार्यकर्ता का संस्कार मात्र एक है कि कार्यकर्ता चाहे किसी वर्ग, परिवार या समुदाय का हो, हम सब एक राष्ट्र, एक ध्वज और एक संविधान के अंतर्गत राष्ट्र निर्माण में समर्पित रहते हैं।  ईरानी ने एक बार फिर परोक्ष रूप से राहुल पर कटाक्ष किया कि अगर किसी को यह लगता है कि राष्ट्र की जनता और कार्यकर्ता उनका अपना परिवार नहीं हैं तो ये उनकी मानसिकता दर्शाती है।

रोड शो में लोगों की भारी भीड़

इस दौरान स्‍मृति ईरानी ने योगी के साथ उसी मार्ग पर रोड शो किया, जिस पर बुधवार को राहुल गांधी ने नामांकन से पहले सपरिवार रोड शो किया था। गौरीगंज के बूढ़नमाई मंदिर से शुरू हुए लगभग चार किलोमीटर लंबे रोडशो में लोगों की भारी भीड़ थी। रोड शो से पहले ईरानी ने पति जुबिन ईरानी के साथ पूजा-अर्चना की। रोड शो के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह देखा गया। ढोल नगाड़े बजाते हुए कार्यकर्ता नाच रहे थे।

यह भी पढ़ें- राहुल गांधी ने 15 साल सांसद रहते हुए नहीं किया कोई काम: स्‍मृति ईरानी

‘अबकी बार अमेठी हमार

युवाओं ने भगवा रंग में नारों से लिखी टी-शर्ट व जैकेट पहन रखी थी। अधिकतर महिलाएं भी भगवा साड़ी में नजर आयीं। रोड शो के रास्ते में जगह-जगह बड़े पोस्टर लगे थे, जिन पर लिखा था ‘अबकी बार अमेठी हमार’ और ‘फिर एक बार, मोदी सरकार’। रोड शो में अमेठी के विधायकों के साथ ही उत्तर प्रदेश सरकार के राज्‍यमंत्री आवास सुरेश पासी और मोती सिंह मौजूद थे।

यह भी पढ़ें- राहुल गांधी सुरक्षित सीट तो मायावती तलाश रहीं हार से बचने का रास्‍ता: महेंद्र पांडेय