BJP के वरिष्‍ठ नेता सुशील मोदी को हुआ गले का कैंसर, कहा लोकसभा चुनाव में नहीं कर पाऊंगा कुछ, पीएम को बता दिया सब

सुशील मोदी को कैंसर
दिल्‍ली एम्‍स में जांच कराने के बाद लौटते सुशील मोदी।

आरयू वेब टीम। बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री व भाजपा के वरिष्‍ठ नेता सुशील कुमार मोदी कैंसर से पीड़ित हैं। इसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पर दी है। साथ ही इसकी जानकारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देते हुए कहा कि इस बार लोकसभा चुनाव में पार्टी के लिए कुछ नहीं कर पाएंगे।

सुशील मोदी ने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि पिछले छह माह से कैंसर से संघर्ष कर रहा हूं। अब लोगों को बताने का समय आ गया है। लोकसभा चुनाव में कुछ नहीं कर पाऊंगा। पीएम को सबकुछ बता दिया है। देश, बिहार और पार्टी का सदैव आभार, सदैव समर्पित।

यह भी पढ़ें- मुफ्तखोरी खत्‍म करने वाले सुशील मोदी के प्रस्‍ताव पर वरुण गांधी ने कहा, जनता पर उंगली उठाने से पहले अपने गिरेबान में झांके, सांसदों से हो शुरूआत

बताया जा रहा है कि सुशील मोदी को गले का कैंसर हुआ है और उनका इलाज एम्स दिल्ली और टाटा मेमोरियल सेंटर में उनका इलाज चल रहा है। सुशील मोदी बिहार के डिप्टी सीएम के अलावा राज्यसभा सांसद भी रह चुके हैं। वैसे इस साल पार्टी ने उन्हें राज्यसभा नहीं भेजा। वे राज्यसभा, विधानसभा, विधान परिषद सहित सभी चार सदनों के सदस्य रह चुके हैं। पांच साल तक विधान परिषद के सदस्य भी रह चुके हैं।

यह भी पढ़ें- सुशील मोदी का वीडियो शेयर कर तेजस्वी ने कहा, अमित शाह के बारे में सनसनीखेज खुलासा, रिश्‍वत ले-देकर करते थे व्यापार