नामांकन दाखिल कर राहुल गांधी ने कहा, वायनाड की जनता ने हमेशा लगाया गले

राहुल गांधी नामांकन
नामांकन दाखिल करते राहुल गांधी।

आरयू वेब टीम। लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियों ने तैयारी तेज कर दी है। वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बुधवार को केरल के वायनाड लोकसभा सीट से नामांकन दाखिल कर दिया। इस दौरान उनकी बहन प्रियंका गांधी भी उनके साथ मौजूद थीं। नामांकन दाखिल करने से पहले राहुल गांधी ने केरल के वायनाड में रोड शो किया। जिसमें जबरदस्त भीड़ उमड़ी।

इस दौरान राहुल ने कहा कि मैं पांच साल पहले वायनाड आया था और तब मैं यहां के लिए नया था। मुझे उम्मीद है कि आप मुझे अपने परिवार का हिस्सा बनाएंगे। मैं इसे हल्के में नहीं कह रहा हूं। ये सिर्फ एक राजनीतिक बयान नहीं है। मुझे वास्तव में वायनाड के लोगों ने गले लगाया। उन्होंने मेरे साथ अपने जैसा व्यवहार किया। वायनाड में हर एक शख्स ने मुझे प्यार, स्नेह, सम्मान दिया और मुझे अपना माना।

गौरतलब है कि पिछले चुनाव में यहां से राहुल गांधी ने करीब पांच लाख वोटों के अंतर के साथ बड़ी जीत हासिल की थी। कांग्रेस नेता ने कहा आपका सांसद सदस्य होना मेरे लिए सम्मान की बात है। मैं आपके साथ एक मतदाता की तरह व्यवहार नहीं करता और न ही आपके बारे में सोचता हूं। मैं आपके साथ वैसा ही व्यवहार करता हूं और आपके बारे में सोचता हूं जैसे मैं अपनी छोटी बहन प्रियंका के बारे में सोचता हूं। वायनाड के घरों में मेरी बहनें, मां, पिता और भाई हैं और इसके लिए मैं आपका तहे दिल से धन्यवाद देता हूं।

यह भी पढ़ें- कांग्रेस का अकाउंट्स फ्रीज करने पर राहुल ने बोला मोदी सरकार पर हमला, नहीं बचा देश में लोकतंत्र

बता दें कि वायनाड में दूसरे चरण में मतदान होना है। वहां 26 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे। पिछले चुनाव में राहुल गांधी ने सीपीआई के पीपी सुनीर से मुकाबला किया था, हालांकि राहुल गांधी को यहां तकरीबन पांच लाख मतों से जीत हासिल हुई थी। इस बार उनका मुकाबला भाजपा के के सुरेंद्रन से हैं। इस समय ये केरल भाजपा के अध्यक्ष है।

यह भी पढ़ें- जनसभा में राहुल गांधी का बड़ा ऐलान, कांग्रेस की सरकार आते ही बिना सर्वे मिलेगा महिलाओं को आरक्षण, मोदी सरकार पर भी साधा निशाना