लोकसभा चुनाव के बीच मोदी सरकार ने भाजपा के चार नेताओं को दी X, Y व Z श्रेणी की सुरक्षा

भाजपा नेताओं को सुरक्षा

आरयू वेब टीम। मोदी सरकार ने लोकसभा चुनाव से पहले बंगाल के चार भाजपा नेताओं के लिए विशेष सुरक्षा का इंतजाम किया है। ये चार भाजपा नेता हैं कलकत्ता उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश और तमलुक से भाजपा उम्मीदवार अभिजीत गंगोपाध्याय, बैरकपुर से भाजपा उम्मीदवार अर्जुन सिंह, भाजपा जिला महासचिव अभिजीत बर्मन और कूच बिहार भाजपा के कार्यकारी सदस्य तापस दास है।

कलकत्ता हाई कोर्ट के पूर्व जस्टिस अभिजीत गांगुली को ‘वाई’, बैरकपुर उम्मीदवार अर्जुन सिंह को ‘जेड’, अभिजीत बर्मन और तापस दास को ‘एक्स’ श्रेणी की सुरक्षा दी गई है। गौरतलब है कि अमित शाह, राजनाथ सिंह जैसे दिग्गज नेताओं को जेड प्लस श्रेणी की सुरक्षा मिली हुई है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सर्वोच्च स्तर की एसपीजी सुरक्षा मिलती है। आम तौर पर जेड प्लस श्रेणी की सुरक्षा 55 केंद्रीय बल के सुरक्षाकर्मियों और एनएसजी कमांडो द्वारा की जाती है।

आरजेड श्रेणी में 22 केंद्रीय सेना के जवान और चार से छह सीआरपीएफ या सीआईएसएफ कमांडो और पुलिसकर्मी शामिल हैं. अर्जुन को यह गुणवत्तापूर्ण सुरक्षा मिलेगी। उनके साथ सुरक्षा घेरे में कम से कम पांच गाड़ियों का काफिला रहेगा, जिनमें से एक बुलेट प्रूफ होगा। इस सुरक्षा व्यवस्था पर केंद्र प्रति माह कम से कम 15 से 25 लाख रुपये खर्च करेगा।

यह भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव से पहले मायावती के भतीजे आकाश पर मोदी सरकार मेहरबान, दे दी वाई प्लस सिक्योरिटी

वहीं अभिजीत को वाई श्रेणी की सुरक्षा दी गई है। उनके साथ दो कमांडो, आठ जवान और कम से कम दो वाहनों का काफिला होगा। इसके लिए केंद्र प्रति माह कम से कम 12 से 15 लाख रुपये खर्च करेगा। बंगाल के बाकी दो भाजपा नेताओं को ‘एक्स’ श्रेणी की सुरक्षा दी जाएगी। सूत्रों के मुताबिक बर्मन और दास दोनों को धमकी दी गई थी। ये सुरक्षा रिंग उसी पर आधारित है। इस व्यवस्था में दो जवान नेताओं के साथ रहेंगे। एक से दो कारों का काफिला होगा।

यह भी पढ़ें- आकाश आनंद व अनुप्रिया पटेल के बाद अखिलेश के बागी विधायकों को भाजपा सरकार ने दी Y कैटेगरी की सुरक्षा