बाहरी को टिकट दिए जाने से नाराज भाजपा नेता ने दी आत्‍मदाह की चेतावनी

bjp neta
पार्टी कार्याल में चेतावनी पत्र के साथ नाराज भाजपा नेता। फोटो-आरयू

आरयू ब्यूरो

लखनऊ। दलबदलुओं को टिकट देने पर भारतीय जनता पार्टी लगातार विवादों में घिरती जा रही है। आज शाहजहांपुर के चर्चित भाजपा नेता राकेश कुमार दुबे ने अपने बदले हाल ही में भाजपा में शामिल होने वाले मानवेंद्र सिंह को टिकट दिए जाने पर खासी नाराजगी जताई।

प्रदेश कार्यालय पहुंचे राकेश दुबे ने भाजपा के इस फैसले को बेरहम बताते हुए कहा कि सालों की मेहनत के बाद यह परिणाम देखकर उन्‍हें बहुत दुख पहुंचा है। राकेश दुबे ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर 24 घंटे के अंदर पार्टी ने प्रत्‍याशी नहीं बदला तो वह कार्यालय के सामने ही आत्‍मदाह कर लेंगे।

अनुशासन के नाम पर कब तक चुप रहेंगे कार्यकर्ता

नाराज नेता ने कहा भाजपा ने पिछले 28 सालों में किसी भी ब्राह्मण नेता को टिकट नहीं दिया। जबकि इस बार उसने वादा किया था कि ददरौल विधानसभा सीट से कोई ब्राह्मण ही प्रत्‍या‍शी होगा। उनकों टिकट देने की जगह पार्टी ने दूसरी जगह से निकाले गए ब्राह्मण विरोधी मानवेंद्र सिंह को टिकट दे दिया। अनुशासन के नाम पर आखिर कब तक पार्टी के निष्‍ठावान कार्यकर्ता बाहरियों को चुनाव लड़ाते रहेंगे।

पदाधिकारियों पर लगाया पैसा लेकर टिकट दिलाने का आरोप

इस दौरान उन्‍होंने शाहजहांपुर के जिलाध्‍यक्ष राकेश मिश्रा, क्षेत्रिय अध्‍यक्ष बीएल वर्मा, महामंत्री भावानी सिंह पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा, यह लोग पैसा लेकर बहारियों को टिकट दिलाने का काम करते हैं। इनकी भी पार्टी से जांच कराने की मांग की है।

अपनी मांगों से संबंधित एक चेतावनी पत्र उन्‍होंने प्रदेश अध्‍यक्ष केशव मौर्या के नाम से प्रदेश महामंत्री विद्यासागर सोनकर को सौंप दिया है। राकेश दुबे ने बताया कि महामंत्री ने शिकायत सुनने के बाद जल्‍द ही इस पर कार्रवाई करने का आश्‍वासन दिया है।