बहरीन दौरे पर राहुल, शहजादे शेख सलमान और खलीफा को भेंट की किताबें

बहरीन दौरे पर राहुल

आरयू इंटरनेशनल डेस्‍क। 

कांग्रेस पार्टी की पूरी तरह से कमान संभालने के बाद राहुल गांधी अपने पहले दौरे पर बहरीन पहुंचे हैं। राहुल ने बहरीन के अल वदी पैलेस में शहजादे शेख सलमान बिन हमाद अल खलीफा और राजकुमार शेख खालिद बिन हमाद अल खलीफा से मुलाकात की। साथ ही उन्होंने राजकुमार खालिद को देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू की लिखी किताबें गिफ्ट कीं।

बता दें कि यह किताबें जवाहर लाल नेहरू ने जेल में रहने के दौरान लिखी थीं, जिनमें उनकी चर्चित किताब ‘भारत की खोज’ भी शामिल है। राहुल वहां ‘ग्लोबल ऑर्गनाइजेशन ऑफ पीपुल ऑफ इंडिया ओरिजिन’ (जीओपीआईओ) की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम शामिल होने के साथ ही वहां रह रहे अनिवासी भारतीयों को संबोधित भी करने वाले हैं।

यह भी पढ़ें- अब राहुल ने GDP को बताया ‘ग्रॉस डिविसिव पॉलिटिक्स’

राहुल गांधी अपनी एक दिवसीय विदेश यात्रा के दौरान मनामा में 50 देशों से भारतीय मूल के बिजनेस लीडरों से मुलाकात के दौरान भारत की अर्थव्यवस्था और आर्थिक मंदी पर चर्चा करेंगे। राहुल के साथ प्रवासी कांग्रेस अध्यक्ष सैम पित्रोदा और पूर्व कांग्रेस सांसद मधु गौड़ भी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस यात्रा के जरिए राहुल गांधी ना केवल राजनीतिक बल्कि भारतीय बिजनेस सुमदाय के साथ संपर्क साधेंगे। सोमवार को इस कार्यक्रम के समापन सत्र के बाद राहुल बहरीन में भारतीय मूल के कारोबारियों से मुलाकात करेंगे।

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी कुछ दिन बाद बहरीन के दौरे पर जाने वाले हैं। साल 2016 में भारत और बहरीन के बीच कई महत्वपूर्ण समझौतों पर हस्ताक्षर हुए थे। इनमें खास तौर पर अवैध मानव तस्‍करी विशेषकर महिलाओं और बच्‍चों के अवैध कारोबार को रोकने को लेकर सहमति पत्र पर हस्ताक्षर हुए।

यह भी पढ़ें- कांग्रेस के 113वें स्थापना दिवस पर राहुल ने कहा बीजेपी के झूठ के चलते खतरें में है संविधान