कांग्रेस अध्‍यक्ष का पद संभाल मल्लिकार्जुन खड़गे का मोदी सरकार पर निशाना, “झूठ, फरेब व नफरत के इस तंत्र को तोड़कर रहेंगे”

मल्लिकार्जुन खड़गे

आरयू वेब टीम। चुनाव जीतने के बाद आज मल्लिकार्जुन खड़गे ने कांग्रेस के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष का पदभार भी संभाल लिया है। दिल्‍ली स्थित कांग्रेस के राष्‍ट्रीय मुख्‍यालय पर आज सीईए के चेयरमैन मधुसूदन मिस्त्री ने उन्‍हें जीत का प्रमाण पत्र दिया। इस मौके पर कांग्रेस की निवर्तमान अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी व शिश थरूर समेत कांग्रेस के तमाम कद्दावर नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहें।

कांग्रेस की सबसे कुर्सी संभालने के बाद खड़गे ने मोदी सरकार व भाजपा पर निशाना साधा। नव निर्वाचित अध्‍यक्ष ने कहा कि‍ मैं जानता हूं कि ये दौर मुश्किल है, हम सब जानते हैं कि लोकतंत्र की स्थापना कांग्रेस ने की थी, उसको बदलने की कोशिश आज हो रही है। किसने सोचा था कि भारत की राजनीति में ऐसा भी दौर होगा, जिसमें झूठ का बोलबाला होगा और सत्ता में बैठे हुक्मरान लोकतंत्र को कमजोर करने में जुटे होंगे। मैं ये भी जानता हूं कि झूठ, फरेब और नफरत के इस तंत्र को हम तोड़कर रहेंगे। कांग्रेस की विचारधारा भारत के संविधान की विचारधारा है और करोड़ों देशवासी उसमें दिल से यकीन करते हैं।

बीजेपी-आरएसएस का सपना देश हो विपक्ष मुक्‍त

हमला जारी रखते हुए कहा कि बीजेपी और आरएसएस का सपना है कि ये देश विपक्ष मुक्‍त हो। वो लोग न्यू इंडिया की बहुत बात करते हैं, लेकिन ये कैसा न्यू इंडिया है- जिसमें युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा, किसानों को जीप के नीचे कुचला जा रहा है, महिलाओं पर अत्याचार बढ़ रहा है, अत्याचारियों का सम्मान किया जा रहा है। आधुनिक भारत के निर्माण में कांग्रेस पार्टी का बेमिसाल योगदान है। बाबा साहेब डा. अंबेडकर जी ने इस देश के संविधान के निर्माण के लिए योगदान दिया है, इस देश के संविधान की रक्षा के लिए हमको लड़ना होगा।

यह भी पढ़ें- मल्लिकार्जुन खड़गे के हाथों में होगी कांग्रेस की कमान, बुरी तरह हारे अध्‍यक्ष बनने का सपना सजाने वाले शशि थरूर

इस मौके पर कांग्रेस के पूर्व अध्‍यक्षों के योग्‍दान को याद करने के साथ ही खड़गे ने कहा कि सोनिया गांधी जी ने मुश्किल परिस्थितियों में कांग्रेस की बागडोर सम्भाली और पार्टी को नई ऊंचाइयां दी; जनता के हितों की रक्षा की। हम सब उनकी दिखाई राह को मजबूत करने का काम करेंगे। मैं आप सबको भरोसा दिलाता हूं कि अपनी मेहनत से, अपने अनुभव से जो कुछ संभव होगा, वह सब करूंगा।

यह भी पढ़ें- गहलोत के बाद दिग्विजय सिंह भी नहीं लड़ेगे कांग्रेस अध्‍यक्ष पद का चुनाव, बोले, मल्लिकार्जुन खड़गे के खिलाफ लड़ने की सोच भी नहीं सकता

साथ ही कहा कि आज करोड़ों कांग्रेस कार्यकर्ताओं की तरफ से सोनिया गांधी जी के बहुमूल्य योगदान के प्रति हृदय से आदर व सम्मान व्यक्त करना चाहूंगा। सोनिया हमेशा सच्चाई की राह पर चलती रही हैं। सिर्फ सत्ता के लिए राजनीति करने वालों के इस दौर में त्याग की जो मिसाल सोनिया जी ने दी है, उसका कोई दूसरा उदाहरण नहीं है। सोनिया जी के नेतृत्व में ही दो बार यूपीए की सरकार बनी, तब आम लोगों के हित में एक से एक शानदार काम हुए। इन कामों में मनरेगा, भोजन का अधिकार, आरटीई व फॉरेस्ट राइट प्रमुख रहे हैं।

वहीं पद ग्रहण करने से पहले आज खड़ेग ने राष्‍ट्रपिता महात्‍मा गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू व राजीव गांधी, पूर्व उप प्रधानमंत्री बाबू जगजीवन राम को याद कर उनकी समाधि पर पहुंचे और श्रद्धा सुमन अर्पित किए।