लोकसभा चुनाव के बीच BJP को झटका दे तीन विधायकों ने वापस लिया समर्थन

हरियाणा में भाजपा को झटका
मीडिया से बात करते निर्दलीय विधायक।

आरयू वेब टीम। लोकसभा चुनाव के बीच हरियाणा में सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को बड़ा झटका लगा है। तीन निर्दलीय विधायकों ने मंगलवार को घोषणा की कि उन्होंने नायब सिंह सैनी की अगुआई वाली सरकार से अपना समर्थन वापस ले लिया है। साथ ही ये भी स्‍पष्‍ट किया है कि वो अब मौजूदा चुनाव में कांग्रेस पार्टी को पूरी तरह से समर्थन देंगे।

रोहतक में एक प्रेसवार्ता को दौरान तीनों निर्दलीय विधायकों सोमबीर सांगवान, रणधीर गोलेन और धर्मपाल गोंदर ने हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान की मौजूदगी में ये घोषणा की। गोंदर ने कहा, ‘हम सरकार से अपना समर्थन वापस ले रहे हैं और अपना कांग्रेस को अपना समर्थन दे रहे हैं।’ उन्होंने कहा कि किसानों समेत कई मुद्दों को लेकर उन्होंने ये फैसला किया है।

यह भी पढ़ें- राहुल व सिद्दरमैया के एनिमेटड वीडियो पर कांग्रेस ने जेपी नड्डा समेत BJP नेताओं की चुनाव आयोग से की शिकायत

मीडिया से बात करते हुए उदयभान ने कहा कि तीन निर्दलीय विधायकों ने भाजपा सरकार से अपना समर्थन वापस ले लिया है और अब कांग्रेस के साथ आ गए हैं। उदयभान ने दावा किया कि भाजपा सरकार अब अल्पमत में आ गई है और नायब सिंह सैनी को तुरंत इस्तीफा देना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘मैं कहना चाहता हूं कि 90 सदस्यों वाली हरियाणा विधानसभा में अभी 88 विधायक हैं। इसमें से 40 भाजपा के हैं।

पहले भाजपा को जेजेपी और निर्दलीय विधायकों का समर्थन था, लेकिन जेजेपी समर्थन वापस ले चुकी है और अब निर्दलीय भी साथ छोड़ चुके। नायब सिंह सैनी सरकार अल्पमत में है। उन्हें तुरंत इस्तीफा देना चाहिए, सत्ता में एक मिनट रहने का भी अधिकार नहीं है।’ उन्होंने कहा कि तुरंत विधानसभा चुनाव हो।

यह भी पढ़ें- लवली के इस्तीफे के बाद देवेंद्र यादव बने दिल्ली कांग्रेस के नए अध्यक्ष