सोनिया गांधी का हमला, अधिकतम प्रचार व न्यूनतम परिणाम दे रही मोदी सरकार

संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन
सोनिया गांधी। (फाइल फोटो)

आरयू वेब टीम, 

नयी दिल्‍ली। कांग्रेस की पूर्व अध्‍यक्ष व वर्तमान संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने आज कहा कि मोदी सरकार अधिकतम प्रचार, न्यूनतम सरकार और अधिकतम मार्केटिंग तथा न्यूनतम परिणाम दे रही है। सोनिया गांधी ने कांग्रेस संसदीय दल की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि इसमें किसी को संदेह न हो कि अब राहुल गांधी उनके भी बॉस हैं। उन्होंने सांसदों से कहा कि पार्टी को मजबूत करने के लिए वे राहुल के साथ मिलकर काम करें।

यह भी पढ़ें- प्रधानमंत्री मोदी का एक मात्र विकल्‍प केवल राहुल गांधी: कांग्रेस

प्रचार और झूठ के सहारे जी रही मोदी सरकार

केंद्र सरकार पर हमला करते हुए सोनिया गांधी ने कहा कि मोदी सरकार वास्तविकता से दूर है, प्रचार और झूठ पर जी रही है और लोकसभा में प्रधानमंत्री का भाषण इसका प्रमाण है। उन्होंने कहा कि आम बजट जुमलों से भरा हुआ था।

यह भी पढ़ें- भाजपा को तगड़ा झटका, राजस्‍थान में कांग्रेस से तीनों सीटें हारी, PB में TMC से भी मिली शिकस्‍त

जानबूझकर की गयी अल्‍पसंख्‍यकों के साथ हिंसा

सोनिया ने कहा कि अल्पसंख्यकों के खिलाफ हिंसा की घटनाएं छिटपुट नहीं हैं, बल्कि संकीर्ण राजनीतिक फायदे के लिए समाज का ध्रुवीकरण करने की साजिश के तहत उन्हें जानबूझकर अंजाम दिया गया। उन्होंने कहा कि भाजपा को हराने के लिए हम समान सोच वाले दलों के साथ काम करेंगे ताकि भारत लोकतंत्र, समावेश, धर्मनिरपेक्षता, सहिष्णुता और आर्थिक प्रगति के रास्ते पर चले।

यह भी पढ़ें- चार जवानों की शहादत पर कांग्रेस ने पूछा मोदी जी कब तक जवान होते रहेंगे शहीद, भाषा शैली पर भी उठाएं सवाल