आरयू वेब टीम।
उपचुनावों के फैसलों के लिहाज से भारतीय जनता पार्टी के लिए आज का दिन काफी खराब रहा। राजस्थान में जहां दो लोकसभा और एक विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में कांग्रेस ने फतह हासिल करते हुए तीनों सीट भाजपा से छीन ली। वहीं पश्चिम बंगाल में उलबेरिया लोकसभा सीट व नवपाड़ा विधानसभा सीट पर भी भाजपा को करारी शिकस्त झेलना पड़ा। यहां ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस ने दोनों सीटें अपने नाम कर ली।
उपचुनाव के आज आए नतीजों के अनुसार रास्थान में लोकसभा की अलवर सीट से कांग्रेस के डॉ. करण सिंह यादव ने भाजपा के जसवंत सिंह यादव को लगभग दो लाख वोटों से हरा दिया है। जबकि अजमेर लोकसभा सीट पर कांग्रेस के रघु शर्मा ने बीजेपी के रामस्वरूप लांबा को करीब 80 हजार मतों से मात दे दी।
वहीं इससे पहले राजस्थान की मांडलगढ़ विधानसभा सीट पर भी कांग्रेस ने बीजेपी को हरा दिया है और 12976 वोटों के अंतर से जीत दर्ज कर ली। राजस्थान निर्वाचन आयोग के अनुसार, मांडलगढ़ विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी विवेक धाकड़ को जीत मिली। धाकड़े ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा प्रत्याशी शक्ति सिंह हाडा को 12,976 मतों के अंतर से हराया है।
यह भी पढ़ें- भाजपा ने कहा कांग्रेस की सरकार में हमारे अध्यक्ष को नहीं दी जाती थी वीआईपी सीट
बताते चलें कि पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी सांसद प्रो. सांवर लाल जाट के निधन के बाद अजमेर, बीजेपी सांसद चांद नाथ योगी के निधन के बाद अलवर और बीजेपी विधायक कीर्ति कुमारी के निधन के बाद मांडलगढ़ सीट खाली हुई थी। लोकसभा और विधानसभा की तीनों सीटों पर 29 जनवरी को मतदान हुआ और एक फरवरी को मतगणना हुई।