गणतंत्र दिवस में गुमनाम चेहरों के पीछे छठी लाइन में नजर आएं राहुल तो कांग्रेस ने इसे बताया मोदी सरकार की ओछी राजनीत

वीआईपी सीट

आरयू वेब टीम। 

दिल्‍ली में आयोजित हुए देश के 69वें गणतंत्र दिवस समारोह में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां पुरानी परंपरा को किनारे करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को आज छठी लाइन में बैठने की जगह दी गयी।

वर्तमान में देश में दूसरे नंबर की पार्टी का दर्जा प्राप्‍त कांग्रेस के अध्‍यक्ष को इतने पीछे बैठाए जाने की बात सामने आने पर हंगामा मच गया है। समारोह के दौरान राहुल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाम नबी आजाद के साथ बैठे नजर आएं हैं। वहीं सामने आयी तस्‍वीर में केंद्रीय मंत्री स्‍मृति ईरानी समेत तमाम गुमनाम चेहरे राहुल गांधी के आगे बैठे नजर आएं हैं। कांग्रेस ने इस पर काफी तीखी प्रतिक्रिया व्‍यक्‍त की है।

यह भी पढ़ें-  गणतंत्र दिवस: राजपथ पर भारत ने दिखाई ताकत तो दंग रह गए आसियन देश के नेता 

कांग्रेस के मुख्‍य प्रवक्‍ता ने कहा इससे मोदी सरकार की ओछी राजनीत जग जाहिर हो गयी। रणदीप सुरजेवाला ने समारोह की तस्‍वीर ट्वीट करते हुए आगे कहा है कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को गणतंत्र दिवस के राष्ट्रीय पर्व पर अंहकारी शासकों ने सारी परंपराओं को दरकिनार करके पहले चौथी पंक्ति और फिर छठी पंक्ति में जानबूझकर बिठाया।

यह भी पढ़ें- मोदी का स्वागत कर राहुल ने पूछा स्विटजरलैंड से लाएं हैं कालाधन

कहा जा रहा है कि इससे पहले कांग्रेस अध्‍यक्ष सोनिया गांधी को पहली पंक्ति में बैठने के लिए जगह मिलती रही है। वहीं केंद्र में कांग्रेस की सरकार के दौरान भाजपा अध्यक्ष को हमेशा पहली पंक्ति में बैठाया जाता रहा है, लेकिन इस बार गणतंत्र दिवस के समारोह में कांग्रेस अध्‍यक्ष के साथ गलत व्‍यवहार किया गया। वहीं तस्‍वीरें सामने आने के बाद राहुल गांधी के समर्थकों में भी गुस्‍सा है।

यह भी पढ़ें- अमेठी दौरे पर कार्यकर्ताओं से बोले राहुल, भाजपा के झूठ का पर्दाफाश करने की जिम्‍मेदारी आपकी