आरयू संवाददाता,
नई दिल्ली। हर्षोल्लास के साथ आज देशभर में 69वां गणतंत्र दिवस मनाया गया। इस दौरान दिल्ली के राजपथ पर परेड में युद्धक टैंक, हथियार, सैनिकों और कई अन्य झांकियों के जरिए भारत ने दुनिया के सामने अपनी ताकत का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम की शुरूआत राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने झंडा फहराकर की।
इस मौके पर लोग तब हैरान रह गए जब बीएसएफ की महिला बाइकर्स ने अपना स्टंट दिखाना शुरू किया। राजपथ पर पहली बार महिला दस्ता मोटरसाइकिल पर स्टंट करते हुए दिखीं। जिसके गवाह दस आसियान देश के बड़ें नेता भी बनें। महिलाओं के हैरतअंगेज कारनामे और भारत की ताकत देख आसियान देशों के नेता भी दंग होते नजर आएं।
यह भी पढ़ें- ब्रुनेई के सुल्तान प्लेन उड़ाकर गणतंत्र दिवस में हिस्सा लेने पहुंचे दिल्ली
परेड में 51 महिलाओं ने बाइक में अपने शौर्य का प्रदर्शन किया। साथ ही कुल 106 महिलाओं की डेयरडेविल्स टीम ने 350 सीसी की 26 रॉयल एनफील्ड बुलेट मोटरसाइकल्स पर स्टंट दिखाकर सबको हैरान कर दिया। राजपथ के इस परेड में नेवी की 144 जवानों की टुकड़ी की अगुवाई करने वालों में सब लेफ्टिनेंट रूपा शामिल थीं। तो वहीं एयरफोर्स की टुकड़ी का नेतृत्व फ्लाइट लेफ्टिनेंट चंदा, अदिति बाली और अमरदीप कौर ने किया।
भारतीय तटरक्षक के दस्ते की कमान थामने वालों में डिप्टी कमाडेंट श्वेता रैना थीं। एनसीसी सीनियर डिविजिन की महिला दस्ते की अगुआई मुस्कान अग्रवाल और पूजा निकम ने की।
यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर: BSF ने मार गिराया घुसपैठिया
इसके साथ ही परेड समाप्त होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजपथ पर चहलकदमी कर जनता का हाथ हिलाकर अभिवादन किया। इस दौरान लोगों ने भी मोदी जिंदाबाद के नारे लगाकर उन्हें गदगद कर दिया।
ये खास मेहमान रहें मौजूद
ब्रूनेई के सुल्तान हाजी-हसनल-बोल्किया, सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली सिएन लूंग, मलेशिया के प्रधानमंत्री दातो स्री मोहम्मद नजीब बिन तुन अब्दुल रज़ाक, थाईलैंड के प्रधानमंत्री जनरल प्रयुत छान-ओ-चा, म्यामां की स्टेट काउंसलर आंग सांग सू ची, वियतनाम के प्रधानमंत्री नग्युएन जुआन फूक इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विदोदो, फिलीपीन के राष्ट्रपति रोड्रिगो रोआ डूतरेत, कंबोडिया के प्रधानमंत्री हुन सेन और लाओ पीडीआर के प्रधानमंत्री थोंगलोंन सिसोलिथ मौजूद थे।