अकोला रैली में बोले PM मोदी, राष्ट्र निर्माण का आधार हैं सावरकर के संस्कार, उन्‍हें भारत रत्‍न से रखा गया दूर

अकोला रैली
रैली को संबोधित करते पीएम मोदी।

आरयू वेब टीम। महाराष्ट्र के अकोला जिले में चुनाव प्रचार करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कहा कि हिंदुत्व विचारक वीडी सावरकर के मूल्य राष्ट्र-निर्माण का आधार हैं। ये वीर सावरकर के ही संस्कार हैं कि राष्ट्रवाद को हमने राष्ट्र निर्माण के मूल में रखा है।

विरोधियों को निशाने पर लेते हुए प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि ये वो लोग हैं जो वीर सावरकर का अपमान करते हैं। उन्हें भारत रत्‍न से वंचित रखा है। रैली में पीएम ने कहा, ”आप सभी ने हमेशा मुझे और महायुती के साथियों को भरपूर आशीर्वाद दिया है। आज मैं आपके सामने महायुती को फिर से आशीर्वाद देकर पहले से ज्यादा मजबूत सरकार बनाने के लिए, आपके साथ मजबूती से खड़ी रहने वाली सरकार बनाने के लिए, आपसे आशीर्वाद लेने आया हूं।”

यह भी पढ़ें- महाराष्‍ट्र में भाजपा ने जारी किया घोषणा पत्र, सावरकर को भारत रत्‍न, पांच साल में एक करोड़ नौकरियों समेत किए ये वादे

वहीं कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने पर पीएम मोदी ने रैली में कहा, ”अनुच्छेद 370 हटने से आप सभी खुश हैं, लेकिन उनका चेहरा उतर गया है, उन्हें दर्द हो रहा है। इन्हें एक भारत-श्रेष्ठ भारत नहीं चाहिए। इन्हें बंटा भारत चाहिए, लड़ता हुआ भारत चाहिए। यही इनकी राजनीतिक चालें हैं, जो आज चौपट होती जा रही हैं।”

मोदी ने आगे कहा कि ‘महाराष्ट्र का कोई जिला ऐसा नहीं होगा जहां से गए वीर सैनिकों ने जम्मू कश्मीर की शांति के लिए त्याग नहीं किया होगा। महाराष्ट्र के वीर जवान के दिल में यही बात रही होगी कि मैं छत्रपति शिवाजी महाराज की धरती से आया हूं, मैं देश पर आंच भी नहीं आने दूंगा।

यह भी पढ़ें- मोदी का युवाओं को संदेश निकले कंफर्ट जोन के बाहर

उन्‍होंने कहा कि ”याद कीजिये एक समय था जब आए दिन यहां बम धमाके होते थे, मुंबई दहल जाता था। उस समय जो बम धमाके हुए उनके जो मास्टरमाइंड सामने आए वो बचकर निकल गए, दुश्मन देशों में बसेरा बना लिया। आज उन लोगों से ये देश पूछता है कि इतने बड़े गुनाहगार कैसे बचकर निकल गए।”

इस दौरान अपनी सरकार की योजनाओं पर बात करते हुए पीएम ने कहा कि अब केंद्र और महाराष्ट्र सरकार द्वारा किसान को दी गई हर मदद सीधे किसानों के खातों में पहुंच रही है। अकोला सहित पूरे महाराष्ट्र में इंफ्रास्ट्रक्चर को लेकर जो काम हुआ है, उसका सीधा असर यहां के औद्योगीकरण पर हुआ है। यहां के उद्योगों को आने वाले वर्षों में और ऊर्जा देने के लिए हम प्रतिबद्ध है।”

यह भी पढ़ें- मोदी ने जारी किया किसान सम्मान निधि योजना की पहली किस्त, कांग्रेस पर भी साधा जमकर निशाना