UP उपचुनाव के लिए NSUI ने कसी कमर, पदाधिकारियों को मिली विधानसभा संयोजक की जिम्‍मेदारी

एनएसयूआइ विंग

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। उत्‍तर प्रदेश में हो रहे विधानसभा उपचुनाव को लेकर कांग्रेस की एनएसयूआइ विंग ने भी कमर कस ली है। अजय कुमार लल्‍लू के प्रदेश अध्‍यक्ष की कमान संभालने के बाद बेहद सक्रिय नजर आ रही एनएसयूआइ ने अब विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस उम्‍मीदवारों को जीत दिलाने के लिए अपने पदाधिकारियों की तैनात की है।

यह भी पढ़ें- योगी के रिपोर्ट कार्ड पर बोलीं प्रियंका, किसान, नौजवान, छात्र, शिक्षामित्र सब हैं प्रताड़ित, मोदी से भी पूछा ये सवाल

मंगलवार को एनएसयूआइ यूपी मध्य जोन के प्रदेश अध्यक्ष मयंक तिवारी ने एनएसयूआइ के सक्रिय पदाधिकारियों को विधानसभा संयोजक की जिम्मेदारी सौंपी है। एनएसयूआइ के मीडिया प्रभारी आदित्य चौधरी ने बताया कि जलालपुर विधानसभा में प्रदेश उपाध्यक्ष विशाल वर्मा, लखनऊ की कैंट विधानसभा प्रदेश उपाध्यक्ष अनस रहमान, गोविन्दनगर विधानसभा कानपुर में प्रदेश संयोजक व मीडिया प्रभारी आदित्य चौधरी, जैदपुर विधानसभा जनपद बाराबंकी में जिलाध्यक्ष विशाल वर्मा व प्रदेश उपाध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह, बलहा विधानसभा जनपद बहराइच में दीपक श्रीवास्तव को विधानसभा का संयोजक नियुक्‍त किया गया है।

कांग्रेस प्रत्‍याशी को जीत दिलाने में जी जान से जुटें

नई जिम्‍मेदारी देने के साथ ही मयंक तिवारी ने विधानसभा संयोजकों से अपील की है वो बुधवार से ही जिन विधानसभा क्षेत्र की उन्हें जिम्मेदारी दी गयी है, वहां पहुंचकर कांग्रेस विधानसभा प्रत्याशी की भरपूर मदद करते हुए  न सिर्फ छात्रों को एकजुट करें, बल्कि कांग्रेस उम्‍मीदवार को उपचुनाव में जीत दिलाने के लिए बूथ स्तर तक जी जान से जुट जाएं।

यह भी पढ़ें- उपचुनाव: कैंट विधानसभा के लिए कांग्रेस के दिलप्रीत सिंह ने किया नामांकन, कहा बुनियादी मुद्दों के लिए रहूंगा जनता के बीच