आरयू ब्यूरो,
लखनऊ/भदोही। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने मंगलवार को न सिर्फ योगी सरकार के रिपोर्ट कार्ड के दावों को खोखला बताया है, बल्कि मोदी सरकार पर भी हमला बोला है। मीडिया से बात करते हुए प्रियंका गांधी ने कहा योगी सरकार का रिपोर्ट कार्ड जमीनी वास्तविकता बिल्कुल अलग है और जहां तक पीएम मोदी पिछले 70 साल की बात करते है तो इसकी भी एक एक्सपायरी डेट होती है।
बोट यात्रा के दूसरे दिन सीतामढ़ी गेस्ट हाउस के बाहर मीडिया से बात करते हुए योगी सरकार के दो साल के कार्यकाल का रिपोर्ट कार्ड पेश किये जाने की बाबत सवाल पर प्रियंका ने कहा यह रिपोर्ट कार्ड, प्रचार, यह लगता बहुत अच्छा है, लेकिन जमीन पर कुछ नहीं है। मैं रोज लोगों से मिल रही हूं और रोज मुझे यही पता चल रहा है कि चाहे किसान हो, नौजवान हो, स्टूडेंट हो, शिक्षामित्र हो, आंगनवाड़ी, आशाबहु हो सब प्रताड़ित है।
यह भी पढ़ें- लखनऊ पहुंचीं प्रियंका गांधी, आने से पहले पत्र लिखकर कहा परेशानी में है युवा, महिलाएं, किसान व मजदूर
उनको कुछ नहीं मिला, कहीं-कहीं यह एलान हुआ कि 17 हजार का आपको वेतन मिलेगा और आज तक कुछ नहीं मिला। दो सालों से आठ हजार पर चल रहे हैं। जो प्रचार करते हैं और जो होता है उसमें बहुत फर्क है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए प्रियंका गांधी ने कहा कि जहां तक इनकी यह 70 साल वाली रट है इस रट की भी एक एक्सपायरी डेट होती है। पांच साल से आप सरकार में हैं पांच सालों में आपने क्या किया। बता दें कि प्रियंका तीन दिन की गंगा किनारे की यात्रा पर हैं। मंगलवार को पूर्वी उत्तर प्रदेश के दौरे के दूसरे दिन की शुरूआत प्रियंका गांधी ने सीतामढ़ी से किया। बुनकरों के एक प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात के बाद शिक्षामित्रों के प्रतिनिधिमंडल से भी मुलाकात की एवं उनकी समस्याओं से अवगत हुईं।
जिसके बाद कांग्रेस के स्थानीय पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ ही साथ स्थानीय नागरिकों से भी मुलाकात की। अतिथि गृह से निकलकर सीतामढ़ी मंदिर में जाकर दर्शन किया, वहां से बाल्मीकि मंदिर में भी मत्था टेका। मिर्जापुर के लिए जाते हुए रास्ते में दीघ ब्लाक भदोही के ब्लाक अध्यक्ष श्रीधर मिश्रा के घर जाकर मुलाकात की।
यह भी पढ़ें- अखिलेश ने मिलाया मायावती से सुर तो प्रियंका गांधी ने दिया दो टुक जवाब, नहीं है कोई कन्फ्यूजन, हम लड़ रहे BJP के खिलाफ
इसके बाद गोपीगंज में प्रियंका गांधी का जिला कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. नीलम मिश्रा और फिर मिर्जापुर जनपद की सीमा में प्रवेश से पहले ललितेशपति त्रिपाठी पूर्व विधायक एवं प्रत्याशी लेाकसभा मिर्जापुर के नेतृत्व में शानदार स्वागत किया गया। इसके अलावा युवा कांग्रेस एवं एनएसयूआइ के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने भी मिर्जापुर में स्वागत किया।
यह भी पढ़ें- विधानसभा के सामने शिक्षामित्रों ने किया प्रदर्शन, पुलिस से हुई धक्का-मुक्की, भड़के शिक्षामित्रों ने कहा मार दो गोली, देखें तस्वीरें
वहीं मिर्जापुर पहुंचने के बाद प्रियंका गांधी ने विन्ध्यवासिनी देवी के दरबार में जाकर दर्शन-पूजन किया। वहां से कन्तित शरीफ दरगाह पर जाकर भी मत्था टेका। इसके बाद ग्रामीणों से मुलाकात करते हुए भिटौली घाट पहुंचीं। वहां से नाव के द्वारा सिन्धौरा घाट पहुंचने तक रास्ते में दोनों तरफ मौजूद उत्साहित ग्रामीणों से मुलाकात एवं संवाद स्थापित किया। सिन्धौरा घाट पर प्रियंका का भव्य स्वागत किया गया। यहां उन्होंने एक जनसभा को भी संबोधित किया और फिर चुनार पहुंचीं।