आरयू ब्यूरो,
लखनऊ/प्रयागराज। कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी ने सोमवार को मायावती के उस बयान पर पलटवार किया है, जिसमें उन्होंने कहा हैै कि कांग्रेस जबरदस्ती सीट छोड़ने का भ्रम न फैलाए। मायावती के इस रुख का सपा ने भी समर्थन किया है। इस पर प्रियंका गांधी ने दो टूक वाले अंदाज में जवाब दिया है।
यह भी पढ़ें- कांग्रेस के मुलायम-अखिलेश सहित सात दिग्गजों की लोकसभा सीट छोड़ने पर भड़की मायावती, BJP को हराने को लेकर भी कह दी ये बड़ी बात
प्रयागराज से वाराणसी तक बोट यात्रा कर रहीं प्रियंका गांधी ने आज कहा कि हमारे अंदर किसी प्रकार का कोई कन्फ्यूजन नहीं है, हम भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ लड़ रहे हैं। दरअसल, मायावती ने आज कहा था कि यूपी में सपा-बसपा और आरएलडी का गठबंधन है और कांग्रेस से किसी भी प्रकार का गठबंधन व तालमेल नहीं है। ऐसे में कांग्रेस कोई भ्रम पैदा न करे। मायावती के इस बयान का समर्थन करते हुए सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी कांग्रेस को नसीहत दी है।
यह भी पढ़ें- इस बात पर सुष्मिता देव को रिप्लाई देते हुए प्रियंका ने कहा, मुझे लगा किसी ने नहीं किया नोटिस
बता दें कि बसपा सुप्रीमो का यह बयान कांग्रेस के उस ऐलान के बाद सामने आया था, जिसमें रविवार को कांग्रेस ने समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी और राष्ट्रीय लोकदल के लिए सात सीटें छोड़ने का ऐलान किया था। यानी कांग्रेस इन सात सीटों पर अपने उम्मीदवार नहीं उतारेगी। ये वो सीटे होंगी, जहां से अखिलेश यादव, मायावती, मुलायम सिंह यादव, डिंपल यादव, चौधरी अजित सिंह व जयंत चौधरी चुनाव लड़ेंगे।
वहीं मायावती के सुर में सुर मिलाते हुए आज सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी कांग्रेस को नसीहत दे डाली। अखिलेश ने मायावती के ट्विट को रिट्विट करते हुए कहा कि ‘यूपी में एसपी, बीएसपी और आरएलडी का गठबंधन भाजपा को हराने में सक्षम है। कांग्रेस पार्टी किसी तरह का कन्फ्यूजन ना पैदा करे।
दूसरी ओर आज पूर्वी उत्तर प्रदेश के दौरे पर निकलीं प्रियंका गांधी ने पहले दिन की शुरूआत आनन्द भवन, प्रयागराज से निकलकर लेटे हनुमान के दर्शन-पूजन के साथ की। इसके बाद किले के अंदर पातालपुरी और संगम तट पर दर्शन-पूजन कर वहीं से नाव में सवार होकर आगे की यात्रा के लिए निकलीं। नाव में ही प्रयागराज विश्वविद्यालय के छात्रसंघ के पदाधिकारियों एवं छात्रों व बुनकरों के प्रतिनिधिमंडल ने प्रियंका गांधी से मुलाकात कर अपनी समस्याएं बतायीं।
पांच साल में मोदी सरकार ने नहीं किया कुछ
इसके बाद कांग्रेस महासचिव ने मनइया घाट, दुमदमा घाट, सिरसा घाट, लाक्षागृह घाट एवं अंत में भदोही के सीतामढ़ी घाट पर शाल जनसमूह को संबोधित किया। रास्तें में लोगों की समस्याओं को सुनने के बाद प्रियंका गांधी ने मोदी सरकार पर सीध हमला बोला। प्रियंका ने कहा कि मोदी सरकार ने पांच साल में कुछ नहीं किया, जिसके चलते हर वर्ग की जनता परेशान, हताश और निराश है।
ये नेता भी रहें मौजूद
प्रियंका गांधी के जनसंपर्क अभियान के पहले दिन उनके साथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजबब्बर, कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता अजय कुमार लल्लू, पूर्व सांसद प्रमोद तिवारी, विधान परिषद दल के नेता दीपक सिंह, विधायक आराधना मिश्रा ‘मोना’, पूर्व विधायक अखिलेश प्रताप सिंह, बहराइच की सांसद सावित्री बाई फुले के अलावा कांग्रेस के कई अन्य वरिष्ठ नेता, स्थानीय जिला-शहर अध्यक्ष भी मौजूद रहें।
यह भी पढ़ें- भर्ती चंद्रशेखर का हाल जानने पहुंची प्रियंका ने कहा, रोजगार नहीं देने वाली सरकार नौजवानों की आवाज चाहती है कुचलना
उत्तर प्रदेश में एस॰पी॰, बी॰एस॰पी॰ और आर॰एल॰डी॰ का गठबंधन भाजपा को हराने में सक्षम है। कांग्रेस पार्टी किसी तरह का कन्फ़्यूज़न ना पैदा करे! https://t.co/ekKcIlbc50
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) March 18, 2019