भाजपा के पूर्व विधायक सहित बसपा और सपा के नेता कांग्रेस में हुए शामिल

मेजर जेपी सिंह
पार्टी में नए सदस्यों का वेलकम करते कांग्रेस के दिग्गज नेतागण।

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। लोकसभा चुनाव की आहट के साथ ही कांग्रेस ने बुधवार को भाजपा के पूर्व विधायक सहित बसपा और सपा के नेताओं को अपने पाले में करने में सफलता हासिल की है। कांग्रेस के प्रदेश मुख्‍यालय पर आज मुरादाबाद जिले की पश्चिम विधानसभा से दो बार विधायक रहे मेजर जेपी सिंह ने भाजपा को छोड़कर कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर ली।

इसी के साथ ही आज एटा से बसपा के पूर्व लोकसभा प्रत्‍याशी व जोनल कोआर्डिनेटर नूर मोहम्मद खान, जनपद सीतापुर के लहरपुर नगर पालिका के समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रत्याशी हाजी सिराज, जनपद सीतापुर के ही पूर्व जिला पंचायत सदस्य मोहम्‍मद कलीम के अलावा गोरखपुर निवासी सेवानिवृत्त आइपीएस अफसर कुश सौरभ ने कांग्रेस की सदस्‍यता ग्रहण की।

यह भी पढ़ें- यूपी कांग्रेस ने तेज की लोकसभा चुनाव की तैयारी, बैठक कर बनाई ये रणनीति

दूसरे दलों से आए सभी नेताओं व पूर्व आइपीएस अफसर के अलावा कांग्रेस पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष व ज्वाइनिंग प्रभारी मदन मोहन शुक्ला ने उनके सैकड़ों समर्थकों को भी कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता दिलायी।

वहीं पार्टी में आए नए सदस्‍यों का कांग्रेस के प्रदेश मुख्‍यालय पर फूल-मालाओं से स्‍वागत भी किया गया। येे  जानकारी देते हुए कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्‍ता ओंकारनाथ सिंह ने बताया कि सदस्यता ग्रहण के बाद कांग्रेस के महासचिव व यूपी प्रभारी गुलाम नबी आजाद, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजबब्बर, सांसद संजय सिंह, पूर्व सांसद प्रमोद तिवारी, कांग्रेस विधान मंडल दल के नेता अजय कुमार लल्लू ने भी सदस्यता ग्रहण करने वालों का स्वागत करते हुए उन्‍हें बधाई दी।

बीजेपी से पूरी तरह हो चुका जनता का मोह भंग

नए सदस्‍यों का कांग्रेस में वेलकम करने के बाद राजबब्‍बर ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि अब भारतीय जनता पार्टी से लोगों का मोह पूरी तरह भंग हो चुका है और प्रदेश की जनता कांग्रेस की तरफ उम्‍मीद और भरोसे के साथ देख रही है।

यह भी पढ़ें- राफेल डील के विरोध में कांग्रेस ने निकाली पदयात्रा, पुलिस से नोकझोंक, राजबब्‍बर ने बोला हमला

इस दौरान कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. आरपी त्रिपाठी, संगठन प्रभारी एवं पूर्व विधायक सतीश अजमानी, कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता वीरेंद्र मदान, मुरादाबाद शहर कांग्रेस अध्यक्ष अनुभव मेहरोत्रा, यूपी सोशल मीडिया कोऑर्डीनेटर अयाज खान ‘अच्छू’, वरिष्ट नेता आनन्द मोहन गुप्ता, एआइसी सदस्य फहीम चौधरी, श्रोत गुप्ता सहित अन्‍य लोग मौजूद रहें।