आरयू ब्यूरो,
लखनऊ। अगामी लोकसभा चुनाव को लेकर यूपी कांग्रेस ने भी कांग्रेस अपनी तैयारियां तेज करनी शुरू कर दी है। लोकसभा चुनाव में यूपी कांग्रेस ने मजबूती से अपनी मौजूदगी दर्ज कराने के लिए गुरुवार को कांग्रेस के नेताओं ने चर्चा करते हुए आरंभिक रणनीति बना ली है। कांग्रेस नेताओं ने जमीनी स्तर पर मेहनत करते हुए जनता तक अपनी बात पहुंचाने के लिए जोर देने का मन बनाया है। साथ ही कांग्रेस भाजपा के वादाखिलाफी व उसकी विफल नीतियों के खिलाफ भी जनता को आगाह करेगी।
कांग्रेस के प्रदेश मुख्यालय पर लोकसभा चुनाव को लेकर यूपी कांग्रेस के सभी विभागों एवं प्रकोष्ठों के प्रांतीय चेयरमैन व अध्यक्षों की गुरुवार को बुलाई गयी बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचें पूर्व विधायक सतीश अजमानी ने कहा कि आने वाला लोकसभा चुनाव देश के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। इस चुनाव में आप सभी को दिन-रात एक करते हुए पार्टी के प्रति जिम्मेदारियों का निर्वहन करना होगा, जिससे कि कांग्रेस आने वाले चुनाव में जीत हासिल कर सके।
पूरी ताकत के साथ करनी है मेहनत: वीरेंद्र
वहीं बैठक की अध्यक्षता कर रहे विभाग एवं प्रकोष्ठ के प्रभारी वीरेंद्र मदान ने कहा कि हमेशा से पार्टी के विभाग एवं प्रकोष्ठों के सभी जिला/प्रदेश पदाधिकारी पार्टी के प्रति अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करते आये हैं। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और प्रदेश अध्यक्ष राजबब्बर के नेतृत्व में हमें पूरी ताकत के साथ मेहनत करनी है, जिससे जनआकांक्षाओं के अनुरूप हमारे नेता राहुल गांधी को देश की सेवा करने का मजबूती से मौका मिल सके।
यह भी पढ़ें- कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल के साथ राज्यपाल से मिलीं सुष्मिता देव, कहा महिलाओं की सुरक्षा करने में पूरी तरह फेल हुई योगी सरकार
कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता अंशू अवस्थी ने बताया कि बैठक में पिछले महीनों में विभागों एवं प्रकोष्ठों द्वारा किये गये कार्यों की समीक्षा की गयी तथा आगामी लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए विभागों एवं प्रकेाष्ठों द्वारा अपनायी जाने वाली भावी रणनीति एवं विभागों व प्रकोष्ठ की चुनाव में महत्वपूर्ण भूमिका पर विचार-विमर्श किया गया। बैठक में मौजूद विभागों एवं प्रकोष्ठों के चेयरमैन व अध्यक्ष ने अपने-अपने सुझाव भी रखे।
बैठक के दौरान सुबोध श्रीवास्तव, रमेश मिश्रा, गंगा सिंह, राजीव बख्शी, संपूर्णानंद मिश्र, वीरेंद्र नाथ त्रिपाठी, जियाराम वर्मा, नूतन बाजपेयी, अरशी रजा, प्रमोद नायक, अयाज खान ‘अच्छू’, विनोद चंद्रा, यासिर अब्बासी समेत अन्य मौजूद रहें।