कांग्रेस के प्रति‍निधिमंडल के साथ राज्‍यपाल से मिलीं सुष्मिता देव, कहा महिलाओं की सुरक्षा करने में पूरी तरह फेल हुई योगी सरकार

सुष्मिता देव
राज्यपाल को ज्ञापन सौंपता महिला कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल।

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। सूबे की राजधानी समेत अन्‍य जिलों में महिलाओं और बच्चियों के साथ हो रहे संगीन अपराधों पर शनिवार को महिला कांग्रेस की अ‍ध्‍यक्ष सुष्मिता देव ने कड़ी नाराजगी जाहिर की है। लखनऊ पहुंची सुष्मिता देव ने आज इस समस्‍या को लेकर यूपी के राज्‍यपाल राम नाईक से मुलाकात कर उन्‍हें ज्ञापन सौंपा। इस दौरान उनके साथ महिला कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल भी मौजूद रहा।

यह भी पढ़ें- आगरा में DGP कर रहे थे मीटिंग, मनबढ़ों ने सरेराह दसवीं की छात्रा पर पेट्रोल डालकर लगा दी आग, दहले लोग

सुष्मिता देव ने कुछ दिनों पहले महानगर इलाके में रेप के प्रयास में पांच साल की बच्‍ची की निर्मम हत्‍या, आगरा में डीजीपी की मौजूदगी के दौरान स्‍कूल से लौट रही छात्रा संजलि को जिंदा जलाने समेत अन्‍य मामलों को राज्‍यपाल के सामने रखते हुए कहा कि यूपी में महिलाओं के खिलाफ लगातार आपराधिक मामले बढ़ रहे हैं, इसके बाद भी प्रदेश की योगी सरकार उनपर रोक लगाने के साथ ही अपराधियों को सजा दिलाने में भी पूरी तरह से फेल साबित हो गयी है। यहीं वजह है कि यूपी की लाखों महिलाएं और बच्चियां अब दहशत के साए में जीने को मजबूर हैं।

यह भी पढ़ें- लखनऊ में पांच साल की बच्‍ची के साथ हैवानियत, हत्‍या के बाद कुल्‍हाड़ी से काटी गर्दन, बोरे में मिली अर्द्धनग्‍न अवस्‍था में लाश, भड़के लोग

प्रतिनिधिमंडल ने राज्‍यपाल से आग्रह करते हुए कहा कि मौजूदा हालात को देखते राज्‍यपाल योगी सरकार को आवश्‍यक निर्देश जारी करें। जिससे कि महिलाओं और बच्चियों को राहत मिल सके।

बीजेपी के नेता दे रहें महिला विरोधी बयान

वहीं आज राज्‍यपाल से मिलने के बाद सुष्मिता देव ने कांग्रेस के प्रदेश मुख्यालय पर आयेाजित एक प्रेसवार्ता में कहा कि यूपी में महिलाओं व बच्चियों के साथ लगातार हत्‍या, रेप, अपहरण जैसी संगीन घटनाएं हो रही है। इस पर रोक लगाने में योगी सरकार जहां फेल है। वहीं भाजपा के ही कुलदीप सेंगर जैसे विधायक जहां बलात्‍कार जैसे मामले में संलिप्‍त पाए जा रहे हैं, वहीं बीजेपी के नेता भी एक के बाद एक महिला विरोधी बयान देने से नहीं चूक रहे हैं।

महिला अपराधों के मामलों में यूपी बना नंबर वन

आंकड़ों की बात करते हुए सुष्मिता देव ने पत्रकारों से कहा कि हर दिन करीब आठ महिलाओं का बलात्कार, 33 अपहरण समेत यूपी में सौ से ज्यादा महिला अपराधों की एफआइआर दर्ज हो रही है। यूपी में महिलाओं के प्रति अपराध इस कदर बढ़ गया है कि देश का महिला अपराधों में यह प्रदेश नंबर वन पर आ गया है।

…तो महिला कांग्रेस सड़कों पर उतरकर करेगी आंदोलन

कांग्रेस अध्‍यक्ष ने चेतावनी देते हुए कहा कि इन हालातों के बीच महिला कांग्रेस के नेतृत्व में पांच लाख हस्ताक्षर योगी सरकार में हो रहे महिला अपराधों पर इकट्ठा किये हैं, अगर अब सरकार अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई नहीं करती है तो महिला कांग्रेस सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेगी।

यह भी पढ़ें- कांग्रेस ने सदन में उठाया शिक्षक भर्ती, अनुदेशकों के मानदेय और बेरोजगारी का मुद्दा

राज्यपाल को ज्ञापन देने वाले प्रतिनिधिमंडल में विधायक अराधना मिश्रा ‘मोना’, महिला कांग्रेस की यूपी प्रभारी अनुपमा रावत, महिला कांग्रेस की महामंत्री शमीना शफीक के अलावा कांग्रेस की वरिष्‍ठ नेत्री ममता चौधरी, शहला अहरारी, प्रतिभा अटल पाल, शालिनी सिंह भी मौजूद रहीं।