अमेठी पहुंचे राहुल ने कहा चीन के राष्‍ट्रपति को मोदी झूलाते रहे झूला, डोकलाम-लद्दाख पर हो गया कब्‍जा

लद्दाख पर हो गया कब्‍जा
अमेठी में शक्ति कार्यक्रम में बोलते हुए राहुल गांधी।

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी बुधवार को दो दिवसीय दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी पहुंचे। यहां से उन्होंने मिशन यूपी की शुरुआत की। इस अवसर पर उन्‍होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह पर जमकर निशाना साधा। डोकलाम और लद्दाख के मुद्दे पर मोदी को घेरते हुए कहा कि मोदी चीन के राष्ट्रपति को गुजरात में झूला झुलाते रहे और उधर चीन ने इन दोनों क्षेत्रों पर कब्जा कर लिया, लेकिन मोदी चीन के प्रधानमंत्री के सामने इन मुद्दों को उठाने के बजाए हाथ जोड़े खड़े रहते हैं।

इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट बुलेट ट्रेन पर भी निशाना साधते हुए राहुल ने कहा कि बुलेट ट्रेन कभी नहीं बनेगी। इसका नाम बुलेट ट्रेन होने के बजाए मैजिक ट्रेन होना चाहिए।

किसानों का कर्ज शून्‍य तो चहेते उद्योगपतियों को दो लाख करोड़ किया माफ

उन्‍होंने आगे कहा कि मोदी जी ने देश का पूरा पैसा चार-पांच लोगों को पहुंचा दिया। एक ओर जहां किसानों का शून्य कर्ज माफ किया। वहीं दूसरी ओर चहेते उद्योगपतियों को दो लाख करोड़ से ज्‍यादा का कर्ज माफ किया। वहीं मिडिल क्लास बिजनेस की रीढ़ की हड्डी तोड़ दी। किसानों की स्थिति पर बोलते हुए राहुल ने कहा कि किसान की फसल का सही दाम ना देकर किसान को खत्‍म कर दिया।

यह भी पढ़ें- देश की जनता भी चाहती है BJP, RSS और मोदी के खिलाफ महागठबंधन: राहुल

मृत किसान के परिवार को दी सांत्‍वना

इस मौके पर कांग्रेस अध्‍यक्ष किसान अब्दुल सत्तार के घर पहुंचे। जिसकी चार मई को दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई थी। राहुल ने जमीन पर बैठकर परिवार को सांत्वना दी। साथ ही उन्हें हर संभव मदद का भरोसा दिया। अमेठी पहुंचे राहुल ने किसानों और व्यापारियों के मुद्दे पर बीजेपी को घेरने के साथ पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ 2019 के लोकसभा चुनाव की तैयारियों पर विचार-विमर्श भी किया।

लद्दाख पर हो गया कब्जा
लखनऊ अमौसी एयरपोर्ट गुलदस्ते के साथ राहुल गांधी का स्वागत करते राजबब्बर।

एयरपोर्ट पर राज बब्‍बर ने किया राहुल का स्‍वागत

राहुल गांधी सुबह साढ़े नौ बजे लखनऊ अमौसी एयरपोर्ट पहुंचे। जहां एयरपोर्ट पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजबब्बर ने उनका स्वागत किया। लखनऊ में राहुल गांधी का स्‍वागत करने वालों में राजबब्‍बर के अलावा कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता अजय कुमार ‘लल्लू’, कांग्रेस विधान परिषद दल के नेता दीपक सिंह, पूर्व सांसद प्रमोद तिवारी, पूर्व मंत्री जितिन प्रसाद, नसीमुद्दीन सिद्दीकी, राजबहादुर व मुईद अहमद, विधायक अराधना मिश्रा ‘मोना’, पूर्व विधायक विनोद कुमार चतुर्वेदी, प्रदीप माथुर, सतीश अजमानी व हरीश बाजपेयी समेत तमाम कांग्रेसी नेता मौजूद रहें।

इसके बाद यहां से सड़क मार्ग से रायबरेली होते हुए अमेठी के फुरसतगंज पहुंचें राहुल गांधी ने स्थानीय कार्यकर्ताओं के साथ मुलाकात की। साथ ही राहुल अमेठी के गांवों का दौरा कर स्थानीय लोगों से भी मिल उनकी समस्या सुनी। वहीं शाम चार बजे संसदीय क्षेत्र के छोटे व्यापारियों के साथ उनकी समस्या को जानने और समझने के लिए चर्चा की और जीएसटी पर व्यापारियों से फीडबैक भी लिया।

यह भी पढ़ें- मंदसौर में किसानों के परिजनों से बोले राहुल, अपनों के खोने का महसूस कर सकता हूं दर्द