LU बवाल पर बोले अखिलेश, निर्दोष छात्रों का भविष्‍य बर्बाद करना चाहती है योगी सरकार

राम नाम सत्‍य

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। हजरतगंज इलाके के 1090 चौराहे पर गुब्‍बारा बेचने वाले मासूम की हत्‍या के साथ ही हाल ही में पालीटेक्नीक की छात्रा संस्कृति राय की सनसनीखेज हत्‍या को लेकर आज सपा के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर निशाना साधा है। साथ ही लखनऊ यूनिवर्सिटी में छात्रों और विश्‍वविद्यालय प्रशासन के बीच बुधवार को हुए बवाल पर भी अखिलेश ने योगी सरकार और एलयू प्रशासन पर हमला बोला है।

पूर्व मुख्‍यमंत्री ने अपने एक बयान में कहा कि योगी सरकार अपराध नियंत्रण के हवाई दावे कर अपनी पीठ थपथपाती है, जबकि हालत यह है कि राजधानी के भीड़भाड़ वाले क्षेत्र 1090 चौराहा पर ही एक बच्चे की नृशंस हत्या कर दी जा रही है।

यह भी पढ़ें- संस्‍कृति के हत्‍यारों की गिरफ्तारी के लिए युवा कांग्रेस ने निकाला कैंडिल मार्च

अखिलेश ने राजधानी पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए कहा कि यहां पुलिस पिकेट, यूपी डायल 100 के अलावा भी पुलिस की तैनाती रहती है। यह तैनाती या तो कागजी है या फिर पुलिस अपराधिक घटनाओं से मुंहफेर कर सो जाती है। लखनऊ की पुलिस को नाकाम बताते हुए पूर्व मुख्‍यमंत्री ने कहा कि संस्कृति राय के हत्‍यारों को पकड़ने के साथ ही उसका रहस्‍य भी पुलिस नहीं खोल पा रही है।

यह भी पढ़ें- तीन साल के मासूम का अपहरण कर हैवानों ने की हत्‍या, लाश की हालत देख कांपी रूह

सपा अध्‍यक्ष ने इन उदाहरणों के साथ कहा कि योगी सरकार में कानून-व्‍यवस्‍था पूरी तरह से चौपट हो चुकी है। जिसका खामियाजा सबसे ज्‍यादा महिलाओं और छात्राओं को उठाना पड़ रहा है। शोहदों के आतंक के चलते छात्राओं ने तो स्‍कूल जाना छोड़ा ही साथ ही कई जगाहों पर उन्‍होंने लाज के चलते अपनी जान भी दे दी। हमला जारी रखते हुए अखिलेश ने आगे कहा कि  रोज ही मासूमों के साथ बलात्‍कार की घटनाएं हो रही है। साथ ही आम जनता भी पुलिस की नाकामी के चलते दहशत में जीने को मजबूर है।

यह भी पढ़ें- लखनऊ यूनिवर्सिटी बनी अखाड़ा, दौड़ाकर पीटे गए शिक्षक, कुलपति और प्रॉक्‍टर से भी बदसलूकी, FIR दर्ज, देखें तस्‍वीरें

योगी सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए अखिलेश ने कहा कि भाजपा सरकार पूरी तरह संवेदनशून्य है। मंहगाई, बेरोजगारी, बिजली संकट, शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्र में बढ़ती अराजकता के खिलाफ जो भी आवाज उठाता है उसे कुचलने में प्रशासन सक्रिय हो जाता है।

यह भी पढ़ें- मंहगाई व बिजली कटौती के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे सपाईयों पर लाठीचार्ज, देखें तस्‍वीरें

लखनऊ यूनिवर्सिटी में छात्रों और विश्‍वविद्यालय प्रशासन के बीच चल रहे घमासान को लेकर अखिलेश यादव ने कहा कि पूर्व में मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ का विरोध करने पर अब मनमाने ढंग से विश्‍वविद्यालय प्रशासन ने विरोध करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रवेश लेने से रोक दिया गया है। पूर्व सीएम ने आरोप लगाते हुए कहा कि छात्रों का विश्‍वविद्यालय प्रशासन और योगी सरकार भविष्य बिगाड़ने पर लगी है।

यह भी पढ़ें- LU के छात्र-छात्राओं ने रोका योगी का काफिला, दिखाए काले झंडे, लगाए गो बैक के नारे, देखें तस्वीरें

सपा अध्‍यक्ष ने कहा कि विश्‍वविद्यालय गेट पर पूजा शुक्‍ला कई दिन से भूख हड़ताल पर रही। वीसी ने उसका पक्ष नहीं सुना। प्रशासन ने भी उसके साथ अन्याय किया और उसे गिरफ्तार कर लिया। उपद्रवी तत्वों पर कार्यवाही के बजाय उल्टे निर्दोषों पर फर्जी मुकदमें लादे जा रहे हैं। यह सरकार का घोर अलोकतांत्रिक रवैया है।

यह भी पढ़ें- छात्र-छात्राओं को गंभीर धाराओं में भेजा गया जेल, अखिलेश ने कहा योगी सरकार का लोकतंत्र में नहीं है भरोसा