कन्‍नौज से चुनावी मैदान में उतरे अखिलेश, परिवार की मौजूदगी में किया नामांकन

अखिलेश का नामांकन
नामांकन दाखिल करते अखिलेश यादव।

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने होने वाले दूसरे चरण के मतदान से पहले, परिवार की मौजूदगी में कन्‍नौज लोकसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। साथ ही अखिलेश यादव ने कहा कि मैंने अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है। उन्होंने कहा कि पार्टी, नेताओं, कार्यकर्ताओं और सभी की भावना थी कि मैं यहां से समाजवादी पार्टी की तरफ से चुनाव लडूं। मैं सभी का आभार व्यक्त करता हूं। मुझे उम्मीद है कि मुझे यहां से आशीर्वाद मिलेगा।

अखिलेश यादव ने कहा कि विकास जानबूझकर भाजपा सरकार ने रोका, क्योंकि इसकी शुरुआत समाजवादी ने की थी। बीजेपी ने नकारात्मक राजनीति की है। भाजपा ने बार-बार लोगों का अपमान किया है…मैं पहले भी कन्नौज के लोगों की सेवा करने आया था। कन्नौज की जनता ने विकास होते देखा है।

सपा प्रमुख ने राम गोपाल यादव सहित पार्टी नेताओं की उपस्थिति में नामांकन दाखिल किया। इस दौरान रामगोपाल यादव ने कहा कि सपा भारी अंतर से सीट जीतेगी और ”भाजपा उम्मीदवार इस सीट पर अपनी जमानत जब्त कर सकते हैं।” दरअसल समाजवादी पार्टी द्वारा पूर्व मैनपुरी सांसद तेज प्रताप सिंह को अपने उम्मीदवार के रूप में दाखिल करने के अपने पहले के फैसले को पूरी तरह से उलटने का प्रतीक है।

यह भी पढ़ें-,अखिलेश यादव नहीं लड़ेंगे चुनाव, कन्‍नौज से तेज प्रताप होंगे उम्मीदवार

गौरतलब है कि भाजपा सांसद ने कहा कि लोकतंत्र में चुनाव सबसे बड़ा त्योहार है। जब चुनाव होते हैं तो दिलचस्प होने चाहिए। अखिलेश यादव ने जब तेज प्रताप को यहां भेजा तो उन्हें समझ आ गया। तेज प्रताप से मुकाबला होता तो भारत बनाम जापान का क्रिकेट मैच होता। अब मैच भारत बनाम पाकिस्तान (सुब्रत पाठक बनाम अखिलेश यादव) जैसा होगा।

यह भी पढ़ें- अखिलेश का तंज, भाजपा की खिड़की खाली है, पहले दिन ही पहला शो फ्लाप हो गया’